NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार C.P. Radhakrishnan ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
NDA की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार C.P. Radhakrishnan ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह बैठक ऐसे समय पर हुई जब राधाकृष्णन 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। अमित शाह ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा की।
उन्होंने लिखा, "NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार C.P. Radhakrishnan जी से भेंट हुई। वे एक अनुभवी नेता हैं जिनका संगठनात्मक और प्रशासनिक अनुभव व्यापक है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे भारत के राष्ट्रीय विमर्श में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।"
विपक्ष के उम्मीदवार पर अमित शाह का तीखा हमला
यह बैठक उस बयान के एक दिन बाद हुई है जिसमें गृह मंत्री शाह ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी पर गंभीर आरोप लगाए थे। शाह ने रेड्डी के 2011 के "सलवा जुडूम" पर दिए गए फैसले का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आदिवासी युवकों को हथियार देने को अवैध बताया था।
शाह का आरोप: माओवाद को मिला परोक्ष समर्थन
शाह ने कहा कि उस फैसले के कारण माओवादी हिंसा को परोक्ष रूप से मजबूती मिली और सरकार की नक्सलियों से निपटने की क्षमता प्रभावित हुई। उन्होंने कहा,"सुदर्शन रेड्डी ने वह फैसला सुनाया, जिससे नक्सलवाद को मदद मिली। अगर वह फैसला नहीं आता, तो माओवादी हिंसा 2020 तक समाप्त हो जाती।"
कांग्रेस पर निशाना
शाह ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने वामपंथी दलों के दबाव में एक ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया, जिन्होंने अपने न्यायिक निर्णयों से माओवादी विचारधारा को समर्थन दिया।
20 अगस्त को नामांकन दाखिल
C.P. Radhakrishnan ने 20 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके साथ मौजूद थे। नामांकन चार सेटों में दाखिल किए गए थे, जिन पर 80 सांसदों के हस्ताक्षर थे। प्रधानमंत्री मोदी ने पहले सेट पर हस्ताक्षर कर मुख्य प्रस्तावक की भूमिका निभाई।
सांसदीय आंकड़ों में C.P. Radhakrishnan को बढ़त
लोकसभा में 543 और राज्यसभा में 233 सक्रिय सांसद हैं। भाजपा के पास लोकसभा में 240 और राज्यसभा में 102 सांसद हैं। एनडीए के सहयोगी दलों को मिलाकर यह संख्या 421 तक पहुंचती है (लोकसभा में 298 और राज्यसभा में 128)।
इंडिया गठबंधन पिछड़ता नजर आ रहा
वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन के पास लोकसभा में 235 और राज्यसभा में 77 सांसद हैं, यानी कुल 312 सांसद। यदि आप (AAP) के 11 सांसदों का समर्थन भी मिल जाए, तो यह संख्या 325 होती है। इसके बावजूद एनडीए को आंकड़ों में स्पष्ट बढ़त मिलती है।