W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gujarat: बर्थडे पर मां के साथ होंगे पीएम मोदी, 18 जून को 100 साल की हो जाएंगी हीराबेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन 18 जून को 100 साल की हो जाएंगी। इस खास दिन पर पीएम मोदी भी उनके साथ होंगे..

06:04 PM Jun 15, 2022 IST | Desk Team

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन 18 जून को 100 साल की हो जाएंगी। इस खास दिन पर पीएम मोदी भी उनके साथ होंगे..

gujarat  बर्थडे पर मां के साथ होंगे पीएम मोदी  18 जून को 100 साल की हो जाएंगी हीराबेन
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन 18 जून को 100 साल की हो जाएंगी। इस खास दिन पर पीएम मोदी भी उनके साथ होंगे। हीराबने के 100वें जन्मदिन पर वडनगरस्थित हाटकेश्वर मंदिर में पूजा रखी गई है, जिसमें पीएम भी शामिल होंगे। इस मौके पर उनकी लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य के लिए सुंदरकांड, शिव आराधना और भजन  संध्या का त्रिवेणी कार्यक्रम होगा। आपको बाते दें कि इससे पहले पीएम मोदी 11 मार्च को अपनी मां से अहमदाबाद में मिले थे। तब वह गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर थे।
Advertisement
 पीएम मोदी अलग-अलग कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे
कोरोना वायरस महामारी की वजह से पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन मोदी के बीच करीब दो साल बाद यह मुलाकात हुई थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार 18 जून को पीएम मोदी अलग-अलग कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। वडोदरा में में एक कार्यक्र में पीएम मोदी करीब 4 लाख लोगों को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम सरदार एस्टेट के नजदीग लेप्रोसी अस्पताल में होगा।
एक महीने में दूसरा गुजरात दौरा
Advertisement
एक महीने में पीएम मोदी की यह दूसरा गुजरात दौरा होगा। 10 जून को अपनी पहली यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने नवसारी के आदिवासी क्षेत्रों में 3,050 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। इसके अलावा जलापूर्ति में सुधार के उद्देश्य से 14 से अधिक अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के 18 जून वाले दौरे को लेकर तैयारियां पूरे दम-खम के साथ चल रही है।
जर्मन तकनीक से बने विशेष गुंबद लगेंगे
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, कार्यक्रम स्थल पर जर्मन तकनीक से बने विशेष गुंबदों सहित कुछ खास इंतजाम किए जाएंगे। सड़कों की कार्पेटिंग, पार्किंग सुविधाएं, लाइटिंग और सहायक सुविधाएं भी लगभग पूरी होने वाली हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीमों को भी तैनात किया जाएगा। बता दें कि गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में पीएम मोदी चुनाव से पहले जनता के बीच पहुंचने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×