इंस्टाग्राम को कहा डम्ब, क्या ट्विटर पर वापसी की उम्मीद से ही बेबफा हो गई कंगना रनौत
कंगना रनौत अपनी बयानबाज़ी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। एक्ट्रेस अपने हर बयान से लाइमलाइट लूट लेती है। उनकी बाते तेज़ तलवार की तरह काम करती है। वही अब एक्ट्रेस का गुस्सा फुट पड़ा है। लेकिन इस बार उनके गुस्सा का शिकार कोई सेलेब नही बल्कि इंस्टाग्राम बना है।
05:09 PM Nov 11, 2022 IST | Desk Team
कंगना रनौत अपनी बयानबाज़ी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। एक्ट्रेस अपने हर बयान से लाइमलाइट लूट लेती है। उनकी बाते तेज़ तलवार की तरह काम करती है। वही अब कंगना एक बार फिर अपने बयान के चलते सुर्खियों में आ गई है। अब एक्ट्रेस का गुस्सा फुट पड़ा है। लेकिन इस बार उनके गुस्सा का शिकार कोई सेलेब नही बल्कि इंस्टाग्राम बना है।
Advertisement
अब ऐसा लग रहा है कि कंगना ट्विटर पर वापसी कि उम्मीद से ही इंस्टाग्राम से बेबफाई कर रही है। आपको बता दे, जब एक्ट्रेस का ट्विटर अकाउंट ससपेंड किया गया था, तो उन्होंने अपनी बात कहने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया था। लेकिन अब जब उम्मीद जगी है कि उनकी ट्वीटर पर आने कि उम्मीद है तो कंगन ने इंस्टाग्राम से पन्गा ले लिया है।
अब कंगना रनौत ने अपनी लेटेस्ट बयान में इंस्टाग्राम को डम्ब बताया है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘डम्ब इंस्टाग्राम सिर्फ तस्वीरों के बारे में है, हम अपने मन की बात लिखते हैं, तो वो एक ही दिन में गायब हो जाती है, जैसे कि हर कोई एक अस्थिर, घटिया-सा इंसान है। ऐसा इंसान जो देखना ही नहीं चाहता है कि उसने पहले क्या लिखा था क्योंकि वो अपनी ही बात पर विश्वास नहीं करता। ऐसे में, वो लिखा हुआ टेक्स्ट गायब हो जाए, यही बेहतर है।’
कंगना ने आगे लिखा, ‘लेकिन उन लोगों का क्या, जो हर उस बात को मानते हैं जिसे वो लिखते हैं। हम ऐसे लोग है, जो अपनी बातों को उन लोगों के लिए डॉक्यूमेंट करना चाहते हैं, जो हमें सुनते हैं, जो हमारी बातों से एक अच्छी बातचीत की शुरुआत करते हैं। ये वो मिनी ब्लॉग्स हैं जिन्हें किसी खास विषय के विकास के लिए यूज किया जा सकता है।’
अब कंगना की ये स्टोरी देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि वो इंस्टाग्राम से थोड़ी डिसअपोइंटेड है और उन्होंने अब इससे भी पंगा ले लिया है।
Advertisement