टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

दोहरा शतक भी लगा सकता हूं : रहाणे

रहाणे ने भरोसा जताया कि अपनी लय और पलटवार करने की मानसिकता के साथ वह शुरू हो रहे बाक्सिंग डे टेस्ट में शतक ही नहीं बल्कि दोहरा शतक भी लगा सकते हैं।

12:56 PM Dec 25, 2018 IST | Desk Team

रहाणे ने भरोसा जताया कि अपनी लय और पलटवार करने की मानसिकता के साथ वह शुरू हो रहे बाक्सिंग डे टेस्ट में शतक ही नहीं बल्कि दोहरा शतक भी लगा सकते हैं।

मेलबर्न : भारत के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सोमवार को भरोसा जताया कि अपनी लय और पलटवार करने की मानसिकता के साथ वह बुधवार से शुरू हो रहे बाक्सिंग डे टेस्ट में शतक ही नहीं बल्कि दोहरा शतक भी लगा सकते हैं। रहाणे ने अब तक दो टेस्ट में दो अर्धशतक की मदद से 164 रन बनाए हैं लेकिन पिछले साल कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ने के बाद से तीन अंक में पहुंचने में नाकाम रहे हैं।

Advertisement

तीस साल के रहाणे ने कहा कि मुझे यकीन है कि इस मैच में ऐसा होगा। मैं जिस तरीके से बल्लेबाजी कर रहा हूं, एडीलेड से पर्थ तक, मेरी पलटवार करने की मानसिकता थी और मैं जिस लय से बल्लेबाजी कर रहा था, शायद शतक या दोहरा शतक भी बन सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे लिए अधिक महत्वपूर्ण यह है कि इस बारे में नहीं सोचूं।

मैं उस तरह बल्लेबाजी जारी रखनी होगी जैसे मैं अभी कर रहा हूं। मैं स्थिति को थोड़ा बेहतर समझ सकता हूं और अगर मैं इस तरह बल्लेबाजी कर पाया तो यह टीम के लिए बेहतर होगा। निजी उपलब्धियां बाद में भी हासिल की जा सकती हैं। रहाणे ने कहा कि अगर विदेशों में लगातार जीत दर्ज करनी है तो बल्लेबाजी इकाई को गेंदबाजों का अधिक सहयोग करने की जरूरत है।

भारत को दक्षिण अफ्रीका में 1-2 जबकि इंग्लैंड में इस साल 1-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा और इसका मुख्य कारण बल्लेबाजी क्रम के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रहा। चार मैचों की मौजूदा सीरीज अभी 1-1 से बराबर चल रही है। भारतीय टीम पर्थ में दूसरी पारी में 140 रन पर ही आउट हो गई थी।

उसे 146 रन से हार का सामना करना पड़ा था। रहाणे ने कहा कि एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें गेंदबाजों का समर्थन करना होगा। दक्षिण अफ्रीका दौरे से भारतीय गेंदबाज लगातार विरोधी टीम को दो बार आउट कर रहे हैं। अगर हम बल्लेबाज अच्छा खेलें और अपनी गेंदबाजी इकाई का समर्थन करें तो नतीजे अलग होंगे। रहाणे ने कहा कि अतीत से सबक लेना महत्वपूर्ण है लेकिन इससे भी अधिक महत्वपूर्ण है कि अगले दो टेस्ट मैचों में प्रत्येक सत्र के हिसाब से आगे बढ़ा जाए।

उन्होंने कहा कि मैं लय में विश्वास रखता हूं विशेषकर क्रिकेट खेलते हुए। पर्थ टेस्ट में दबदबा बनाने के हमारे पास मौके थे और अगर हम ऐसा करते तो नतीजा अलग होता। रहाणे ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में आपको छोटे मौकों को भी भुनाना होता है। अब से आगे यह हमारे लिए दो मैचों की सीरीज है। दूसरे टेस्ट के बाद हमें अच्छा ब्रेक मिला जो जरूरी था। हम तरोताजा शुरुआत करेंगे। रहाणे ने सीरीज में अब तक दो अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने एडीलेड में दूसरी पारी में 70 जबकि पर्थ में पहली पारी में 50 रन बनाए।

Advertisement
Next Article