क्या बोतल के अंदर भी बढ़ सकती है व्हिस्की की उम्र?
क्या बोत्तल के अंदर भी बढ़ सकती है व्हिस्की की उम्र?
11:27 AM Dec 01, 2024 IST | Ritika Jangid

Advertisement
व्हिस्की को बनाने में अनाज का इस्तेमाल किया जाता है
Advertisement

Advertisement
जिस प्रक्रिया से इसे तैयार किया जाता है उसे डिस्टिलेशन प्रक्रिया कहा जाता है

चलिए जानते हैं कि क्या बोतल में रखे-रखे भी क्या व्हिस्की की उम्र बढ़ सकती है

बता दें कि व्हिस्की की उम्र बोतल में रखे हुए नहीं बढ़ती है

व्हिस्की के बढ़ने की प्रक्रिया ओक बैरल में होती है

लेकिन जब इसे बोतल में रखा जाता है तो इसकी उम्र बढ़नी बंद हो जाती है

व्हिस्की का टेस्ट और उम्र बैरल में उसकी मौजूदगी के दौरान होती है

वहां हवा, तापमान और बैरल की सामग्री मिलकर व्हिस्की के टेस्ट को बदलने का काम करती है
Advertisement

Join Channel