Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो ने भारत के साथ फिर से खड़ा किया कूटनीतिक विवाद

05:49 AM Oct 09, 2023 IST | Shera Rajput

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्विटर यानि एक्स पर पोस्ट करके कहा कि उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद के साथ भारत में कानून के शासन को बनाए रखने और सम्मान के महत्व पर चर्चा की है। यह उनका उकसावे वाला कदम माना जा रहा है।
वही, रविवार को एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि आज फोन पर महामहिम मोहम्मद बिन जायद और मैंने इजराइल के मौजूदा हालात के बारे में बात की। हमने अपनी गहरी चिंता जताई और नागरिक जीवन की रक्षा की जरूरत पर चर्चा की। हमने भारत में कानून के शासन को बनाए रखने और उसका सम्मान करने के महत्व के बारे में भी बात की।
उनकी यह टिप्पणी कनाडा के इस आरोप के बाद भारत के साथ बढ़े राजनयिक विवाद के बीच आई है कि भारतीय अधिकारी एक कनाडाई नागरिक की हत्या में शामिल हैं।
45 वर्षीय हरदीप सिंह निज्जर प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख और भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में से एक था, जिसकी जून में हत्‍या हो गई थी। भारत ने कनाडा के आरोप का पुरजोर खंडन किया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article