BPSC अभ्यर्थियों ने फिर शुरू किया प्रदर्शन, पुनर्परीक्षा परीक्षा की उठाई मांग
गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों का आंदोलन, पुनर्परीक्षा की मांग
बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है और मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुटा है। इसी बीच, प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने को लेकर शुरू हुआ छात्रों का आंदोलन अभी भी जारी है। गुरुवार को पटना की सडकों पर एक बार फिर बीपीएससी के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया और प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर पुनर्परीक्षा की मांग की। दरअसल, पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एकत्रित हुए और बीपीएससी कार्यालय का घेराव किया
पटना उच्च न्यायालय में होगी सुनवाई
पुलिस ने छात्रों की भीड़ को इनकम टैक्स चौराहे पर रोकने का प्रयास किया। कुछ देर तो छात्र यहां बैठ गए और प्रदर्शन करते रहे। लेकिन, बाद में वहां से निकल गए। हाथों में तिरंगा लिए हुए सभी छात्रों की पुनर्परीक्षा की मांग की। इस दौरान अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारी मांग पुनर्परीक्षा है और यह होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि शुक्रवार को पटना उच्च न्यायालय में इस मामले की सुनवाई है, छात्रों को उम्मीद है कि अदालत का फैसला हम लोगों के पक्ष में आएगा।
कब शुरू हुआ था आंदोलन ?
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी परीक्षा का परिणाम 23 जनवरी को ही घोषित कर दिया था। 70वीं ‘बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में 21 हजार अधिक अभ्यर्थी सफल हुए। बता दें कि बीपीएससी की ओर से सिविल के पदों पर बहाली के लिए 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन पिछले साल 13 दिसंबर को किया गया परीक्षा में गड़बडी का आरोप लगाते हुए पिछले डेढ़ महीने से पटना गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों का आंदोलन चल रहा है।