टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कैप्टन अमरेंद्र सिंह से लोगों का सवाल : कब होगा पंजाब से चिटटे का खातमा?

कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने सरेआम हाथों में पावन गुटका साहिब को लेते हुए बड़े अदब और सत्कार के साथ माथे पर लगाते सौगंध उठाते कहा था

02:54 PM Jun 23, 2018 IST | Desk Team

कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने सरेआम हाथों में पावन गुटका साहिब को लेते हुए बड़े अदब और सत्कार के साथ माथे पर लगाते सौगंध उठाते कहा था

लुधियाना-अमृतसर : पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान बठिण्डा में एक सियासी रैली के दौरान मौजूदा सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने सरेआम हाथों में पावन गुटका साहिब को लेते हुए बड़े अदब और सत्कार के साथ माथे पर लगाते सौगंध उठाते कहा था कि आम आदमी 4 महीनों के दौरान नशों को खत्म करने का दावा करता है तो मैं दमदमा साहिब की तरफ गुटका साहिब को हाथों में लेते हुए वायदा करता हूं कि उनकी सरकार सत्ता में आई तो चार हफतों के अंदर पंजाब से नशों को खत्म कर दिया जाएंगा लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बावजदू लगता है कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह सार्वजनिक तौर पर उठाई शपथ को भूल चुके है और पंजाब में नशे के कारण जब भी किसी नौजवान की मौत हुई है तो अकसर लोगों को कैप्टन अमरेंद्र सिंह की शपथ याद आती है और लोग अकसर पूछते है कि पंजाब से चिटटा कब खत्म होगा।

आज उसी चिटटे का शिकार गुरू की नगरी अमृतसर के इलाके छरहटे में 2 सभ्य परिवारों के 2 युवक हुए है, जो नशे की ओवरडोज के कारण अपनी जिंदगी को खत्म कर बैठे। घटना का पता उस वक्त चला जब 3 दिन से घर के अंदर बंद उनकी गली-सड़ी लाशों पर कीड़े रेंगने के उपरांत उठ रही बदबू से मुहल्लावासी परेशान हो गए।

नशों के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले आम आदमी पार्टी के छरहटा सर्कल के प्रधान मोतीलाल के इकलौते पुत्र और उसके 24 वर्षीय दोस्त की नशे के टीके लगने के कारण मौत हो जाने की खबर प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को आम आदमी पार्टी के सर्कल प्रधान मोतीलाल अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल गए थे और घर में उनका बेटा कर्णपासी अकेला ही मौजूद था। इसी दौरान शाम को उसका दोस्त हरप्रीत सिंह भी उसके घर उसके पास आ गया।

इस पश्चात दोनों की नशे के टीके लगने से मौत हो गई। वीरवार रात को उनके रिहायशी स्थल पर पड़ोसियों को बदबू आनी शुरू हुई तो लोगों ने इसकी सूचना मृतक नौजवान के रिश्तेदारों को दी। बदबू आती देखते हुए उसके चाचा ने अन्य लोगों की मौजूदगी के दोरान गेट पर लगी फाइबर को तोडक़र अंदर से घर का दरवाजा खोला तो मोके पर मोजूद लोग संदिबध रह गए। दोनों युवकों की लाशें अंदर पड़ी थी। फिलहाल पुलिस ने सूचना पाकर लाशों को कबजे में लेते हुए अगली कार्यवाही शुरू कर दी है और लाशों का पंचनामा तैयार करके पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह दोनों युवकों की मौत का पता घर से उठ रही बदबू के कारण मालूम हुआ। पुलिस की आरंभिक जांच से स्पष्ट हुआ है कि दोनोु युवकों की मौत ओवरडोज के कारण हुई है। यह भी बताया जा रहा है कि कर्ण की पत्नी न्यूजीलेंड में रहती है ओर कुछ समय बाद ही वह भी न्यूजीलेंड जाने वाला था।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article