Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कप्तानी के बेसिक्स समान ही रहते हैं : रोहित

NULL

12:54 PM Dec 11, 2017 IST | Desk Team

NULL

इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी अगुआई में मुंबई इंडियंस को तीन खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा ने जोर देकर कहा कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने के बावजूद कप्तानी के बेसिक्स समान रहते हैं। रोहित की अगुआई में मुंबई इंडियन्स ने 2013, 2015 और 2017 में खिताब जीते और वह श्रीलंका के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में पहली बार राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करेंगे। यह पूछने पर कि मुंबई इंडियन्स की कप्तानी से यह कितना अलग होगा।

रोहित ने कहा, यह पूरी तरह से अलग चीज है लेकिन कप्तानी की प्रक्रिया और बेसिक्स समान रहते हैं। उन्होंने कहा, आईपीएल टीम की तुलना में हमारे पास अलग तरह के खिलाड़ी हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनके साथ खेलने के कारण मुझे उनके मजबूत पक्ष और कमजोरियां पता हैं। यह मैदान पर उतरकर योजनाओं को अमलीजामा पहनाना और सभी को सहज महसूस कराना है।

रोहित ने कहा कि वह अपनी कप्तानी में बदलाव नहीं करेंगे जिसने उन्हें वर्षों से आईपीएल में सफलता दिलाई है। कार्यवाहक कप्तान रोहित ने कहा, मुझे कुछ भी बदलाव करने की जरूरत नहीं है। मुझे सिर्फ वहां से चीजों को आगे बढ़ना है जहां हमें टीम के रूप में चीजें छोड़ थी।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article