जीता हुआ मैच हारने के बाद कप्तान धोनी ने बल्लेबाजों पर ऐसे उतारा गुस्सा,इस खिलाड़ी को ठहरा दिया जिम्मेदार
आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने फैंस को दोबारा से उदास किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ काफी मजबूत हालात होने
06:53 PM Oct 08, 2020 IST | Desk Team
आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने फैंस को दोबारा से उदास किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ काफी मजबूत हालात होने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स ने अंतिम में 10 रन से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के अब तक 6 मैच खेले हैं जिनमें से इस टीम को चौथी बार हार झेलनी पड़ी है। वहीं सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हार को गुस्सा बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन को ठहराया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 167 बनाकर सीएसके से जीत हासिल की थी। केकेआर में सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (81) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत टीम को जीत मिली। जिसके जवाब में सीएसके 157 रन ही बना पाई।
बीते दिन केकेआर की टीम से मैच हार जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने कहा,मध्यक्रम के ओवेरों में उन्होंने ( केकेआर ) के गेंदबाजों ने दो से तीन बेहतरीन ओवर डालें। उसमें हमने विकेट गंवाए। हमारी बल्लेबाजी उस समय अलग लगी जिसके चलते नतीजा भी अलग दिखा। वहीं पीयूष चावला की जगह कर्ण शर्मा को खिलाए जाने के बारे में धोनी ने कहा,कर्ण ने अच्छी गेंदबाजी की। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें 160 के आस – पास रखा। मगर बल्लेबाजो के चलते हम हार गए। अंत में हमें कोई भी बाउंड्री नहीं मिली। अगर कोई बैक ऑफ़ लेंथ पर गेंदबाजी करता है तो आपको बाउंड्री मारने का तरीका ढूँढना होगा।
बता दें सुपरकिंग्स की टीम एक समय 10 ओवर में एक विकेट पर 90 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन सुनील नारायण 31 रन पर एक विकेट, वरूण चक्रवर्ती 28 रन पर एक विकेट और आंद्रे रसेल 18 रन पर एक विकेट ने आखिरी 10 ओवरों में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए केकेआर की वापसी करवाई और वो यह मैच जीत गए।
बताते चले कि आईपीएल के 13वें सीजन के आगाज में सीएसके ने मुंबई को हराकर शानदार जीत हासिल की थी। परंतु इस एक जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार तीन बार हार झेलनी पड़ी। लेकिन जबाव में सीएसके ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हरा कर फिर से मैदान पर वापसी की। मगर बुधवार को एक बार फिर केकेआर के खिलाफ हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ निराशा लगी।
Advertisement
Advertisement