घरों की छत पर फर्राटे से दौड़ती दिखीं गाड़ियां, Viral Video में देखें इंजीनियरिंग का शानदार नमूना
Viral Video: चीन में घरों की छतों पर दौड़ती दिखीं गाड़ियां…
आपने इंजीनियरिंग के कई अद्भुत नमूने देखे होंगे, जो देखकर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है कि ऐसी चीज़ें संभव भी हो सकती हैं। जो चीज़ें हमारे दिमाग में आ भी नहीं सकतीं, वो इंजीनियरिंग के माध्यम से साकार हो रही हैं। यह बताता है कि इंजीनियरिंग ने किस हद तक प्रगति की है। अब आप इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि घरों की छतों पर सड़कें बनाई गई हैं, और उन पर मोटर गाड़ियां तेजी से दौड़ रही हैं। इस अनोखे इंजीनियरिंग नमूने का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घरों के छत पर दौड़ती दिखीं गाड़ियां
वीडियो में कुछ रिहायशी इमारतों की छतों पर चमचमाती सड़कें दिखाई दे रही हैं, जिन पर तेज़ी से गाड़ियां दौड़ रही हैं। ये इमारतें हाईराइज़ अपार्टमेंट्स हैं, और इनकी छतों पर ओवरब्रिज जैसे सड़कें बनाई गई हैं। इन सड़कों पर फर्राटे से गाड़ियां दौड़ रही हैं। यह दृश्य देखकर कोई भी व्यक्ति हैरान रह जाएगा, क्योंकि यह देखकर लगता है कि ऐसा तो असंभव है। और यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या इन इमारतों में कोई रहता भी है? लेकिन ऐसा नहीं है। इन इमारतों में सैकड़ों परिवार रहते हैं, और ये नजारा उन सबके लिए रोज़मर्रा का हिस्सा बन चुका है।
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
Source: @itschina.baby (instagram)
वायरल वीडियो चीन का बताया जा रहा है, इसे @itschina.baby नाम के इस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर बहुत से लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “अगर छत पर गाड़ियां दौड़ रही हैं, तो ये लोग अपने कपड़े कहां सूखाते होंगे?” दूसरे ने लिखा, “ऐसा सिर्फ चीन में ही मुमकिन हो सकता है।” वहीं, तीसरे ने पूछा, “इनमें से पहले क्या बना था?”