Sexual Exploitation: दलित कर्मचारी के यौन शोषण के आरोपी अधिकारी पर केस दर्ज, मसाज के बहाने कराता था गलत काम
Haryana Sexual Exploitation Case: हरियाणा में एचसीएस अधिकारी पर यौन शोषण मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। इससे विभाग ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। मामले में पीड़ित दलित शख्स ने पत्र लिखकर शिकायत दर्ज करवाई थी।
Sexual Exploitation Case : हरियाणा में दलित शख्स के यौन शोषण के आरोप में एचसीएस अधिकारी कुलभूषण बंसल पर केस दर्ज हो गया है। हिसार पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़ित दलित है, इसलिए केस में एससी-एसटी एक्ट और अन्य धाराओं को भी जोड़ा गया है। इससे पहले अधिकारी को सस्पेंड किया गया था। सरकार द्वारा इस संबंध में आदेश जारी होने के बाद हिसार के हांसी में तैनात कुलभूषण पर कार्रवाई की गई। सस्पेंशन के दौरान आरोपी अधिकारी चंडीगढ़ में चीफ सेक्रेटरी के ऑफिस में सेवाएं देंगे। उनको चेतावनी दी गई है कि चीफ सेक्रेटरी की इजाजत के बिना वो हेडक्वार्टर नहीं छोड़ पाएंगे।
हाईकोर्ट को भी पत्र लिखकर की थी शिकायत
चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी ने एक नया आदेश जारी कर हिसार के एचएसवीपी के एस्टेट ऑफिसर (EO) एचसीएस अधिकारी राजेश कोथ को हांसी के एसडीएम पद की जिम्मेदारी दी है। उन्हें तत्काल प्रभाव से प्रभार लेने के लिए कहा गया है। इससे पहले हरियाणा में एसडीएम पद पर तैनात एचसीएस अधिकारी पर दलित शख्स ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। पीड़ित ने SC आयोग, CM विंडो, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश को शिकायत भेजकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
सबूत के रूप में वीडियो भेजा
पीड़ित का कहना है कि वह मसाज करने का काम करता है। आरोपी ने अपने प्राइवेट पार्ट में मसाज करने के लिए कहा और विरोध करने पर पिस्तौल से डराया, जिससे मजबूर हो गया उसकी बात मानने के लिए। अपने शिकायत पत्र के साथ पीड़ित ने एक वीडियो भी उच्च अधिकारियों को भेजा है। वीडियो में अधिकारी उसके साथ गलत काम करता दिख रहा है।
हत्या की धमकी देता था : पीड़ित
पीड़ित ने शिकायत पत्र में कहा है कि विरोध करने पर अधिकारी उसे नौकरी से निकालने और जान से मारने तक की धमकी देते थे। इससे वह काफी परेशान हो चुका है। पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद हरियाणा सरकार मामले में सक्रियता दिखाई और पूरे मामले की रिपोर्ट गुप्तचर विभाग के जरिए मंगवाई। इसके बाद कार्रवाई की गई।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।