For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने तमिलनाडु में की छापेमारी, करीब 120 करोड़ का हेरफेर

06:49 AM Aug 13, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat
बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने तमिलनाडु में की छापेमारी  करीब 120 करोड़ का हेरफेर

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को मद्रास उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई के बीएसएफबी बेंगलुरु शाखा में दर्ज एक मामले के संबंध में समन्वित तलाशी अभियान चलाया। यह मामला इंडियन ओवरसीज बैंक, चेन्नई की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कांचीपुरम स्थित एक कंपनी ने अपनी संबद्ध संस्थाओं और अज्ञात लोक सेवकों के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, संपत्ति के दुरुपयोग और जालसाजी के अपराध किए, जिससे इंडियन ओवरसीज बैंक को 120.84 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

इंडियन ओवरसीज बैंक को करोड़ों का नुकसान

एफआईआर में इंडियन ओवरसीज बैंक से धोखाधड़ी से विभिन्न ऋण सुविधाएं प्राप्त करना, संपत्ति का दुरुपयोग, बैंक निधियों को सहयोगी संस्थाओं और असंबंधित संस्थाओं में स्थानांतरित करना, संबंधित पक्षों को धन हस्तांतरित करना, निजी फर्मों को ब्याज-मुक्त अग्रिम देना और विमुद्रीकरण के दौरान संदिग्ध मूल की नकदी जमा करना शामिल है। कंपनी और उससे जुड़ी संस्थाओं पर उधार ली गई राशि के अंतिम उपयोग को छिपाने के लिए फर्जी या बेनामी संस्थाओं को धन हस्तांतरित करने का भी संदेह है।

मामले में आगे की जांच जारी

तमिलनाडु में तेनकासी, चेन्नई और तिरुचिरापल्ली सहित छह स्थानों पर तलाशी ली गई। तलाशी में आरोपी कंपनी के निदेशकों और अधिकारियों से जुड़ी आवासीय संपत्तियां शामिल थी, साथ ही ऐसे व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी शामिल थे, जिनका आरोपी कंपनी के साथ संदिग्ध लेन-देन था, जिसमें दो निजी कंपनियां भी शामिल थी। छापेमारी में धन के हेरफेर से संबंधित रिकॉर्ड सहित आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य और जांच से संबंधित अन्य सामग्री बरामद हुई। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×