Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के बैंक लॉकर खंगालेगी CBI, सिसोदिया बोले-स्वागत है

सीबीआई आज 11 बजे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच करेगी। उपमुख्यमंत्री का ये लॉकर गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेशनल बैंक में है।

09:44 AM Aug 30, 2022 IST | Desk Team

सीबीआई आज 11 बजे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच करेगी। उपमुख्यमंत्री का ये लॉकर गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेशनल बैंक में है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) एक बार फिर एक्शन मोड पर आ गई है। सीबीआई आज 11 बजे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच करेगी। उपमुख्यमंत्री का ये लॉकर गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेशनल बैंक में है।
Advertisement
दिल्ली की चर्चित शराब नीति में गड़बड़ी के मामले में सीबीआई एक्शन में है। सीबीआई की इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए मनीष सिसोदिया ने सोमवार देर शाम ट्वीट किया। उन्होंने  दावा किया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी मंगलवार को उनके बैंक लॉकर देखने आएंगे। हालांकि, सिसोदिया ने यह भी कहा कि उन्हें कुछ नहीं मिलेगा।


सिसोदिया ने ट्वीट किया, “कल सीबीआई हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है। 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे के छापे में कुछ नहीं मिला था। लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा। सीबीआई का स्वागत है। जांच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा।” 

सिसोदिया का कहना है कि उन्हें एक झूठे मामले में आरोपी बनाया गया है, ताकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आगे बढ़ने से रोका जा सके, जो 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के तौर पर उभरे हैं। दरअसल, पिछले दिनों दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। एलजी वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद यह कदम उठाया था। इस रिपोर्ट में मनीष सिसोदिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं। दरअसल, दिल्ली का एक्साइज विभाग मनीष सिसोदिया के हाथ में है।
Advertisement
Next Article