Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

CM Rekha Gupta ने छात्रों को दिया बड़ा तोहफा, दिल्ली में फिर से चलेंगी 'यू-स्पेशल' बसें

09:25 PM Aug 05, 2025 IST | Amit Kumar
CM Rekha Gupta

दिल्ली की CM Rekha Gupta ने मंगलवार को यह घोषणा की कि राजधानी में कॉलेज छात्रों के लिए विशेष 'यू-स्पेशल' बस सेवा को फिर से शुरू किया जाएगा। यह सेवा पहले दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ और साउथ कैंपस जाने वाले छात्रों के लिए बेहद उपयोगी थी, लेकिन बीते कई वर्षों से यह बंद थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, CM Rekha Gupta ने यह घोषणा दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध सोशल सेंटर स्कूल के नए शैक्षणिक भवन के उद्घाटन के अवसर पर की। उन्होंने बताया कि यह सेवा करीब बीस साल पहले बसों की संख्या कम होने के कारण बंद कर दी गई थी। अब इसे आधुनिक सुविधाओं के साथ दोबारा शुरू किया जाएगा।

नई बसों में मिलेंगी सुविधाएं

CM Rekha Gupta ने कहा कि अब 'यू-स्पेशल' बसों को नई तकनीक से लैस किया जाएगा। इन बसों में एसी, एलईडी लाइटिंग और म्यूजिक सिस्टम जैसी सुविधाएं होंगी। इससे छात्रों को सफर के दौरान ज्यादा आराम और बेहतर अनुभव मिलेगा। वहीं CM Rekha Gupta ने कहा कि कॉलेज जाने वाले छात्रों को रोजाना आने-जाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सरकार उनकी इन समस्याओं को समझती है और एक सुरक्षित, विश्वसनीय और सुविधाजनक परिवहन प्रणाली देने के लिए काम कर रही है।

Advertisement

 

'यू-स्पेशल' बस सेवा का इतिहास

यह विशेष बस सेवा 1971 में शुरू हुई थी। इसका मकसद था कॉलेज छात्रों को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से सीधे कैंपस तक पहुँचाना। ये बसें केवल छात्रों के लिए होती थीं और किराया भी किफायती होता था। दोपहर बाद ये बसें छात्रों को वापस भी लेकर आती थीं। बता दें कि 1990 के दशक में जब रेड लाइन और ब्लू लाइन जैसी निजी बसें दिल्ली में आने लगीं, तो डीटीसी की बसों की संख्या घट गई। इसके चलते 'यू-स्पेशल' सेवा को धीरे-धीरे बंद कर दिया गया।

स्कूल के विकास पर क्या बोलीं CM?

कार्यक्रम के दौरान CM Rekha Gupta ने सोशल सेंटर स्कूल की नई चार मंजिला इमारत और 21 आधुनिक क्लासरूम्स की तारीफ की। उन्होंने यह भी कहा कि अब इस स्कूल को 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की मान्यता दी जाएगी। CM Rekha Gupta ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अनुरोध किया कि वह जरूरतमंद सरकारी स्कूलों को गोद ले और विश्वविद्यालय के छात्र व प्रोफेसर समय-समय पर इन स्कूलों में आकर छात्रों को मार्गदर्शन दें। उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्रों से भी अपील की कि वे गरीब बच्चों के बड़े भाई-बहन की तरह उनका सहयोग करें, उन्हें पढ़ाई और जीवन में आगे बढ़ने में मदद करें।

सरकारी स्कूलों की छवि बदलने पर जोर

CM Rekha Gupta ने कहा कि आज भी बहुत से माता-पिता सरकारी कॉलेजों में बच्चों को भेजना चाहते हैं, लेकिन सरकारी स्कूलों को लेकर झिझकते हैं। यह सोच सरकारी स्कूलों की छवि और गुणवत्ता से जुड़ी गलतफहमियों के कारण बनी हुई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार इस छवि को बदलने के लिए कृतसंकल्पित है। उनका लक्ष्य है कि दिल्ली के सरकारी स्कूल इतने अच्छे बनें कि वे निजी स्कूलों से भी बेहतर माने जाएँ और अभिभावक गर्व से बच्चों का दाखिला कराएं।

Red Fort Security Lapse: सुरक्षा में बड़ी चूक, डमी बम नहीं पकड़ पाए, 7 पुलिसकर्मी निलंबित

Red Fort Security Lapse: देशभर में 15 अगस्त को लेकर तैयारियां और सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम के जाए रहे है। दिल्ली के लालकिला में 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री झंडा फहराते है और इसी कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा सख्त की गई है। इसी बीच लाल किले में सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। बता दें कि सुरक्षा अभ्यास के दौरान लाल किले में तैनात पुलिसकर्मी डमी बम का पता नहीं लगा पाए। सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर दिल्ली पुलिस के अनुसार, लाल किले की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल समेत सात पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

आगे पढ़ें...

Advertisement
Next Article