सीबीआरई ने 25 साल पूरे होने पर लांच की विशेष डाक टिकट
सीबीआरई भारत सरकार के डाक विभाग की ‘माय स्टैम्प’ योजना के तहत स्मारक डाक टिकट लांच करने वाली पहली इंटरनेशनल प्रॉपर्टी कन्सलटेन्सी है।
07:40 AM Oct 26, 2019 IST | Desk Team
मुंबई : दुनिया की अग्रणी रियल एस्टेट कन्सल्टिंग फर्म सीबीआरई साउथ एशिया प्रा. लिमिटेड ने भारतीय बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति और 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आज भारत सरकार के डाक विभाग के सहयोग से अपने कस्टमाइज्ड डाक टिकट का लांच किया। इस विशेष स्टैप का अनावरण श्री रॉबर्ट ई. सुलेटिंक, प्रेजीडेंट एवं चीफ एक्जक्टिव ऑफिसर, सीबीआरई ग्रुप, इंक तथा श्री अंशुमन मैगजीन, चेयरमैन एवं सीईओ, भारत, दक्षिण पूर्वी एशिया, मध्यपूर्व और अफ्रीका द्वारा किया गया।
सीबीआरई भारत सरकार के डाक विभाग की ‘माय स्टैम्प’ योजना के तहत स्मारक डाक टिकट लांच करने वाली पहली इंटरनेशनल प्रॉपर्टी कन्सलटेन्सी है। यह डाक टिकट पिछले 25 सालों के दौरान देश में सीबीआरई के विकास, उपलब्धियों और सफलता का प्रतीक है जिसके चलते कंपनी देश की नंबर 1आईपीसी बन गई है। 10000 से अधिक कर्मचारियों के सशक्त आधार के साथ सीबीआरई इंडिया 20 फीसदी की दर से विकसित हो रही है और इसने देश के हर प्रमुख क्षेत्र में अपना विस्तार कर लिया है।
मध्यम एवं वरिष्ठ नेतृत्व स्तर पर न्यूनतम संघर्षण के लिए विख्यात सीबीआरई भारत और दुनियाभर में एक निर्विवादित लीडर के रूप में स्थापित हो चुकी है। देश की अर्थव्यवस्था के लगभग हर क्षेत्र में सीबीआरई की सशक्त मौजूदगी है, जो अपने प्रभावशाली एवं सशक्त क्लाइंट बेस के साथ दुनिया भर में प्रतिष्ठा बना चुकी है।
Advertisement
Advertisement