W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Celeb Inspired Outfits: नए साल पर पहनें चॉकलेटी ड्रेस, अभिनेत्रियों के लुक्स से ले इंस्पिरेशन

09:41 AM Dec 30, 2024 IST | Anjali Dahiya
celeb inspired outfits  नए साल पर पहनें चॉकलेटी ड्रेस  अभिनेत्रियों के लुक्स से ले इंस्पिरेशन
Advertisement

मौनी रॉय ने हाल ही में एक बेहद स्टाइलिश वन-ऑफ-शोल्डर ब्राउन ड्रेस पहनी थी, जो उनके लुक को बिल्कुल परफेक्ट बना रही थी

ड्रेस का गहरा ब्राउन रंग उनकी त्वचा टोन के साथ बेहद अच्छा मेल खा रहा था इस लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए मौनी ने मिनिमल मेकअप किया था

उनका बेस बिल्कुल स्मूथ था, जिसमें हल्का फाउंडेशन और सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल किया गया था

आंखों पर सॉफ्ट स्मोकी मेकअप और लॉन्ग लैशेज के साथ न्यूड ब्राउन लिपस्टिक ने उनके चेहरे पर सॉफ्ट लुक दिया

पलक तिवारी का हॉल्टर नेक ब्राउन ड्रेस बहुत ही ग्लैमरस है, ऐसी ड्रेस की ड्रेस आमतौर पर इवेंट्स या पार्टीज के लिए बहुत अच्छी होती है क्योंकि यह एक ग्लैम लुक देती है

ड्रेस के हॉल्टर नेक स्टाइल ने उनके कंधों और गर्दन को खूबसूरती से हाईलाइट किया, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बनाता है

अनन्या पांडे का ब्राउन ड्रेस और मेकअप लुक बहुत ही एलिगेंट है, उन्होंने जो ब्राउन ड्रेस पहनी थी, वह एक बहुत ही क्लासी और स्टाइलिश सिल्हूट में थी

इस ब्राउन कलर की ड्रेस के साथ अनन्या पांडे ने मैचिंग स्टॉकिंग पहना था जो उनके लुक को बिल्कुल कंप्लीट कर रहा था

उन्होंने अपनी आंखों में शिमरी आईशैडो और हलके काजल का इस्तेमाल किया था लिप्स पर उन्होंने न्यूड या लाइट पिंक शेड की लिपस्टिक लगाई थी, जो उनके मेकअप को सॉफ्ट और नैचुरल बनाता था

चॉकलेटी ब्राउन कलर की ड्रेस में जाह्नवी कपूर बेहद हॉट एंड ग्लैमरस लग रही हैं, इस ड्रेस में स्लीक और फिटिंग स्टाइल था, जो उनके फिगर को बखूबी हाईलाइट करता था

जाह्नवी कपूर का मेकअप उनके पूरे लुक के साथ परफेक्टली मैच कर रहा था, आंखों पर शिमरी आईशैडो और सॉफ्ट काजल से उनका लुक और भी अट्रैक्टिव बना रहा था

उन्होंने कानों में हूप्स इयरिंग्स और न्यूड लिप शेड से लुक कंप्लीट किया है

High Neck Blouse: ट्रेंड में हैं हाई नेक ब्लाउज के ये डिजाइन, बॉलीवुड डीवा भी हैं इस डिजाइन की फैन

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×