टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

धूमधाम से मनाया तैमूर अली खान का जन्मदिन

NULL

01:36 PM Dec 21, 2017 IST | Desk Team

NULL

पटौदी: प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सैफ अली खान एवं करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान का पहला जन्मदिन उनके पैतृक आवास पटौदी पैलेस में मनाया गया। इस आयोजन में खान एवं कपूर परिवार के सदस्यों के साथ साथ उनके कुछ निकटस्थ मित्र भी सम्मिलित हुए। प्रात: से ही पैलेस में काफी हलचल रही। करीना कपूर की बहन अभिनेत्री करिश्मा कपूर, माता बबिता कपूर एवं पिता रणधीर कपूर तो पहले ही पैलेस में पहुंचे हुए थे, आज सैफ अली खान की मां एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री शर्मिला टैगोर एवं बहन सबा अली खान एवं अमृता अरोड़ा एवंउनके दो बच्चे भी पटौदी पैलेस पहुंच गए हैं।

इसके अतिरिक्त उनके कुछ पारिवारिक मित्र एवं उनके बच्चे भी समारोह में शामिल होने के लिए आए। खान परिवार ने सभी मेहमानों का जमकर स्वागत किया एवं पार्टी का दोर भी प्रात: से ही चलता रहा। मेहमानों की आवभगत के बीच सैफ अली खान ने घुड़सवारी एवं तलवारबजी का भी अभ्यास किया। इधर तैमूर को गोद में लिए करीना कपूर एवं करिश्मा कपूर पैलेस में फोटो खिंचवाती भी नजर आईं। सांय लगभग तीन बजे सैफ अली खान ने तैमूर से केक कटवाया। इसके साथ ही मेहमानों एंव पैलेस के स्टाफ ने हैप्पी बर्थ डे कहते हुए उन्हें जन्मदिन की मुबारिक दी। बाद में रात को देर तक पार्टी का दौर चलता रहा। इस दौरान मेहमानों ने भी पैलेस का जमकर लुत्फ उठाया। करीना के साथ साथ करिश्मा भी तैमूर के साथ काफी खुश नजर आई।

पटौदी के पूर्व नवाब इफ्तिखार अली खान द्वारा मारे गए शेर की खाल के साथ मेहमानों ने खिचवाए चित्र:तैमूर का जन्मदिन मनाने आए मेहमानों ने सैफ अली खान के दादा एवं पटौदी के पूर्व नवाब मरहूम नवाब इफ्तिखार अली खान द्वारा भोपाल में मारे गए शेर की खाल के साथ चित्र खिचवाने में बड़ी रूचि ली। इस शेर का लेकर कहा जाता है कि भोपाल में इस आदमखोर शेर ने गदर मचा रखा था। नवाब इफ्तिखार अली खान ने इस शेर का शिकार कर भोपाल की महारानी साजिदा सुल्तान का दिल जीत लिया था। तब से उक्त शेर की खाल में भुस भर कर नवाब परिवार ने पहले पैलेस के मुख्य द्वार के निकट रखा हुआ था परंतु बाद में नीमराणा ग्रुप आफ होटले को लीज पर देने के बाद इसे हटा लिया गया था। सैफ अली खान, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, एवं कर्ण कपूर ने पटौदी रियासत के इतिहास से जुडे इस शेर के साथ भी चित्र खिचवाया।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

(अदलखा)

Advertisement
Advertisement
Next Article