आजादी अमृत महोत्सव पर जश्न, ममता बनर्जी बोलीं- भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों की प्रतिष्ठा को बरकरार रखें
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए सोमवार को कहा कि भारतीयों को देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की प्रतिष्ठा को बनाए रखना चाहिए।
12:19 PM Aug 15, 2022 IST | Desk Team
भारत के आजादी के लिए कई क्रांतिक्रारी ने अपना बलिदान दिया और देश को आजाद कराने के लिए और आगामी पीढ़ी को गुलामी से आजादी के लिए अपना देह देश के लिए त्याग दिया।
Advertisement
बनर्जी ने ट्वीट करके कहा….
On the completion of 75 years of Independence, India must awaken to the real essence of Independence.We must stay true to the vision of our forefathers and keep the aspirations of our future generations at heart.My heartfelt greetings to all my fellow citizens.Jai Hind!— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 15, 2022
बनर्जी ने कहा कि भारतीयों को स्वतंत्रता हासिल करने वाले अपने पूर्वजों की पवित्र विरासत को भी संरक्षित रखना चाहिए।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आज हम अपने पूर्वजों के सर्वोच्च बलिदान को याद करते हैं, जिसके कारण हमारा देश आजाद हुआ। हमें उनकी पवित्र विरासत को संरक्षित रखना चाहिए और अपने लोकतांत्रिक मूल्यों तथा लोगों के अधिकारों की प्रतिष्ठा को बरकरार रखना चाहिए।’’ बनर्जी कोलकाता के रेड रोड पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।
Advertisement
Advertisement