Celebs Looks: सकट चौथ पर बेस्ट रहेंगे श्वेता तिवारी से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक के ये लुक
सकट चौथ पर दिव्यांका त्रिपाठी के लुक से आइडिया लें, एक्ट्रेस ने रेड और ब्लैक कॉम्बिनेशन वाला सूट कैरी किया है
जिसपर गोल्डन कसप से एंब्रॉयडरी की गई है, ऑरेबी स्टाइल स्लीव्स सूट को परफेक्ट कॉम्पलिमेंट दे रही हैं
सकट चौथ के लिए श्वेता तिवारी का ये सूट डिजाइन भी बेहतरीन लगेगा, एक्ट्रेस ने यलो कलर का मिरर वर्क किया हुआ शरारा सूट कैरी किया है
उन्होंने लाइट वेट दुपट्टा पेयर किया है, मेट फिनिश लाइठ मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने झुमकों से लुक को कंप्लीट किया है
सकट चौथ पर आप अगर कुछ सिंपल और लाइट वेट पहनना चाहती हैं तो भाग्यश्री के साड़ी लुक से आइडिया लें
एक्ट्रेस ने लेमन ग्रीन कलर की साड़ी कैरी की है, जिसके किनारे पर खूबसूरत कलरफुल मोतियों से जरी वर्क किया गया है
एक्ट्रेस ने स्टोन वर्क नेकपीस और ईयररिंग से लुक को पूरा किया है
दिव्यांका त्रिपाठी हर लुक में गाॉर्जियस लगती हैं, उनका तरह साड़ी डिजाइन भी संकष्टी चतुर्थी पर बढ़िया लगेगा
एक्ट्रेस ने रेड कलर की बूटे और बॉडर वाली रेड साड़ी कैरी की है जो कमाल की लग रही है, झुमकों और माथे पर बिंदी के साथ दिव्यांका त्रिपाठी ने लुक को पूरा किया है
श्वेता तिवारी ने रेड कलर की गोल्डन लेस के किनारों वाली साड़ी कैरी की है, कुंदन वर्क जड़ाउ कंगन और ईयररिंग से एक्ट्रेस ने लुक को पूरा किया है
न्यूली वेड्स लड़कियां सकट चौथ पर श्वेता तिवारी की तरह साड़ी कैरी कर सकती हैं और ज्वेलरी के साथ मेकअप का आइडिया भी लिया जा सकता है