Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Celebs Red Outfits Looks: दिवाली पर दिखना है अलग, तो इन अभिनेत्रियों के रेड लुक्स से लें इंस्पिरेशन

10:57 AM Oct 24, 2024 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

सेक्विन बॉर्डर वाले रेड शिफॉन साड़ी में जाह्नवी काफी खूबसूरत लग रही हैं

इस आउटफिट को उन्होंने शिमर प्लंजिंग नेक ब्लाउज़ के साथ पहना है

ड्रॉप डाउन इयरिंग्स के साथ उन्होंने मैट बेस मेकअप किया है और बालों को सॉफ्ट कर्ल करके ओपन रखा है

आप चाहें तो ऐसे साड़ी के साथ किसी भी डिज़ाइन का ब्लाउज़ पहन सकती हैं

अदिति राव हैदरी ने रेड कलर का फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली, चूड़ीदार सूट पहना है, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग प्रिंट के बॉर्डर वाला दुपट्टा ग्रेस के साथ कैरी किया है

माथे पर बिंदी, स्मोकी आइज मेकअप और कानों में झुमके जच रहे हैं

डबल ब्रेड हेयर स्टाइल के साथ अदिति ने गले में पोल्की चोकर नेकलेस पहना है जो लुक के साथ कॉम्प्लीमेंट कर रहा है

आप चाहें तो रक्षा बंधन में इस तरह का लुक आसानी से कैरी कर सकती हैं

सोनाक्षी ने अपने र‍िसेप्‍शन में जरी गोल्डन बॉर्डर वाली बूटा डिज़ाइन लाल बनारसी साड़ी पहनी थी

हरे रंग के पन्ना और कुंदन से सजा ये खूबसूरत हार और कान के झुमके सोनाक्षी की साड़ी पर बेहद खूबसूरत जच रहे थे

विंग्ड आईलाइनर के साथ सोनाक्षी ने न्यूड टोन लिप शेड चुना है

बन हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने बालों में सफेद मोगरे के फूल का गजरा लगाया है

इस फोटो में ऐश्वर्या लाल रंग के खूबसूरत अनारकली सूट में दिखाई दे रही हैं, जिस पर हैवी गोल्डन कढ़ाई का काम किया हुआ है

इस सूट के साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन ज्वेलरी और सटल मेकअप किया

Advertisement
Next Article