W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Celebs Wedding Lehenga: साल 2024 में दुल्हन बनी इन एक्ट्रेसेस के ट्रेंडी लहंगों पर आया फैंस का दिल

11:11 AM Dec 06, 2024 IST | Anjali Dahiya
celebs wedding lehenga  साल 2024 में दुल्हन बनी इन एक्ट्रेसेस के ट्रेंडी लहंगों पर आया फैंस का दिल

बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने एक्टर सिद्धार्थ संग सात फेरे लिए, अदिति का वेडिंग लुक खूब चर्चाओं में रहा, दरअसल, अदिति ने अपने खास दिन पर बेहद हटकर लहंगा पहना था

जहां कई लड़कियां अपनी शादी पर हैवी और भरा हुआ लहंगा पहनती हैं लेकिन अदिति ने इसे बिल्कुल सिंपल रखा, एक्ट्रेस ने सुर्ख लाल रंग का सिल्क लहंगा पहना था, जिसमें सिर्फ बॉर्डर पर हैवी काम था

ब्लाउज बिल्कुल प्लेन और फुल स्लीव का था. इसके साथ उन्होंने ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी करके अपने लुक को कंप्लीट किया, उनके इस सिंपल और एलिगेंट लुक को खूब पसंद किया गया

रकुलप्रीत सिंह भी इसी साल दुल्हन बनी हैं. उन्होंने एक्टर जैगी भगनानी संग सात फेरे लिए, रकुल ने अपनी शादी पर पेस्टल कलर के आउटफिट को चुना

एक्ट्रेस के ब्राइडल लहंगे को फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया था, जो बेहद खूबसूरत था

उनके लहंगे पर हाथ की कढ़ाई की गई थी. उनके पूरे लहंगे को फूलों के साथ बड़े शानदार तरीके से सजाया गया था. रकुल प्रीत का ओवरऑल लहंगा काफी हैवी था.

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने भी इसी साल 2 मार्च को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग शादी रचाई थी, उनका ब्राइडल लुक खूब चर्चाओं में रहा था

सुरभि का लहंगा अब तक का सबसे यूनिक डिजाइन में से एक था. एक्ट्रेस के लहंगे को डिजाइनर जिगर और निकिता ने डिजाइन किया था, जिसे बनाने में लगभग 70 दिन लगे थे

लहंगे में बहुत ही बारीकी के साथ काम किया गया था. उनके लहंगे में जरदोजी, फ्रेंच नॉट फ्लोरल मोटिफ्स और सेक्विन का काम था. साथ ही एक्ट्रेस का ब्लाउज भी काफी हटकर था, जिसे स्वीटहार्ट नेकलाइन और फुल स्लीव्स का बनाया गया था

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही है, राधिका के हर एक लुक पर सबकी निगाहें ठहर सी गईं

राधिका ने अपने खास दिन पर डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का डिजाइन किया लहंगा पहना था, उनके लहंगे को अबू-संदीप ने गुजराती पोशाक ‘पानेतर’ की तरह ही बनाया था

इसमें सफेद और लाल रंग का इस्तेमाल किया जाता है, राधिका के लहंगे में आइवरी जरदोजी का कट वर्क किया गया था

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×