टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

रेलवे की बड़ी लापरवाही ! VIP लाउंज के रायते में निकला कनखजूरा, पोस्ट वायरल हुआ तो IRCTC ने दिया ये जवाब

रेलवे के VIP लाउंज के रायते में निकला कनखजूरा

06:12 AM Oct 23, 2024 IST | Simran Sachdeva

रेलवे के VIP लाउंज के रायते में निकला कनखजूरा

Railway food post: सफर करने के लिए बड़ी संख्या में लोग ट्रेन का सहारा लेते हैं, जहां यात्रियों को खाना भी उपलब्ध करवाया जाता है। लेकिन ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं जिसमें ट्रेन में भीड़-भाड़ और खानपान में गड़बड़ी की खबरें शामिल है। वहीं, हालहीं में एक मामला सामने आया हैं जिसमें दिल्ली के एक शख्स ने IRCTC के खाने में जिंदा कनखजूरा मिलने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही शख्स ने सोशल मीडिया पर खाद्य सुरक्षा के मुद्दे को भी उजागर किया। जैसे ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल (Railway food post) होने लगा तो लोग रेलवे की इस लापरवाही पर खरी खोटी सुना रहे हैं।

Advertisement

यहां देखें वायरल पोस्ट

दरअसल, आर्यंश सिंह नाम का एक शख्स IRCTC VIP एक्जीक्यूटिव लाउंज में खाना खा रहे थे। उसी दौरान उन्होंने अचानक रायते में कनखजूरे को तैरते हुए देखा। जिसकी फोटो लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट (Railway food post) शेयर करते हुए जिसमें उन्होंने उस पोस्ट का जवाब दिया जिसमें इस बात का दावा किया गया कि हाल के सालों में भारतीय रेलवे के खाने की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- “हां, निश्चित रूप से, भारतीय रेलवे के खाने की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, अब वे अधिक प्रोटीन वाला रायता परोस रहे हैं।” इसके साथ ही उन्होंने खाने की फोटो भी शेयर (Railway food post) की। फॉलोअप पोस्ट में, उन्होंने बताया कि उन्होंने भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम द्वारा संचालित VIP लाउंज में भोजन करते समय इस कीड़े को अपने खाने में पाया।

आर्यंश ने लिखा, “लोग पागल हैं। मुझे IRCTC लाउंज में से एक में परोसे गए खाने में एक जिंदा कीड़ा मिला। मैं खड़ा हुआ और सभी को अपना खाना चेक करने के लिए कहा, सभी इसे देखने आए, प्रशासन पर अस्वच्छ स्थितियों के लिए गुस्सा किया और फिर वही खाना खाने लगे।”

IRCTC ने दिया ये जवाब

इसके जवाब में इस मुद्दे को स्वीकार करते हुए और जांच करने का वादा करते हुए आईआरसीटीसी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर एक बयान जारी किया। ‘सर, असुविधा के लिए खेद है. कृपया तत्काल कार्रवाई के लिए रसीद / बुकिंग डिटेल्स, स्टेशन का नाम और मोबाइल नंबर शेयर करें।

Advertisement
Next Article