W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL2022: आखरी वाइड बॉल पर क्यों माँगा संजू सैमसन ने DRS? जानिए पूरा मामला

इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन अंपायर के कुछ फैसलों से नाराज दिखे। अंपायर के ये ख़राब फैसले मैच बेहद महत्वपूर्ण मौके पर आए।

03:34 PM May 03, 2022 IST | Desk Team

इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन अंपायर के कुछ फैसलों से नाराज दिखे। अंपायर के ये ख़राब फैसले मैच बेहद महत्वपूर्ण मौके पर आए।

ipl2022  आखरी वाइड बॉल पर क्यों माँगा संजू सैमसन ने drs  जानिए पूरा मामला
Advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन एक से बढ़ कर एक धमाकेदार मुकाबले हो रहे हैं। सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटडाइडर्स के बीच भी रोमांचक मुकाबला हुआ। लेकिन इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन अंपायर के कुछ फैसलों से नाराज दिखे। अंपायर के ये ख़राब फैसले मैच बेहद महत्वपूर्ण मौके पर आए।
Advertisement
Advertisement
दरअसल राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इनिंग का 19वां ओवर फेंक रहे थे। उनके इस ओवर में अंपायर की ओर से काफी बार वाइड बाल दी गई, जिसपर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, केकेआर के बैटर रिंकू सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे और कृष्णा की बॉल पर वह ऑफ साइड की तरफ बिलकुल बाहर की तरफ आ गए , हालाँकि बॉल और बल्ले का कनेक्शन नहीं हो पाया लेकिन बॉल बल्लेबाज़ के शरीर के काफी पास थी फिर भी अंपायर ने इसे वाइड बॉल करार दिया।
कप्तान संजू सैमसन समेत कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा और मैदान में मौजूद बाकि खिलाडियों ने भी अंपायर के फैसले पर हैरानी जताई कप्तान संजू ने तो DRS लेने का भी निर्णय लिया हालांकि ये फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा, क्योंकि ऐसा कोई नियम नहीं है जिससे DRS से ऑन फील्ड वाइड के कॉल के फैसले को बदला जा सके।  मैच के बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने ये मैच 7 विकेट से अपने नाम किया।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×