Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही केंद्र सरकार, बंद होंगे ये बड़े नोट!

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा, ये नोट होंगे धीरे-धीरे बंद

01:50 AM Jun 01, 2025 IST | Amit Kumar

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा, ये नोट होंगे धीरे-धीरे बंद

केंद्र सरकार डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए 500 रुपये के नोटों को धीरे-धीरे प्रचलन से बाहर करने की योजना बना रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, आरबीआई एटीएम में छोटे नोटों की आपूर्ति बढ़ा सकता है, जिससे 500 रुपये के नोट की मांग घटेगी।

Digital Payment: केंद्र सरकार देश में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के दिशा में लगातार कदम उठा रही है. इसी सिलसिले में अब बड़े मूल्य के नोटों को धीरे-धीरे प्रचलन से बाहर करने की योजना पर काम किया जा रहा है. पहले ही 2,000 रुपये के नोट की छपाई बंद कर दी गई थी और अब चर्चा 500 रुपये के नोट को लेकर हो रही है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैंकिंग मामलों के जानकार अश्विनी राणा का मानना है कि सरकार और भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की आपसी सहमति से वर्ष 2026 के मार्च के बाद 500 रुपये के नोटों का चलन ‘स्टेप बॉय स्टेप’ तरीके से समाप्त किया जा सकता है. यह प्रक्रिया सीधी नोटबंदी की तरह नहीं होगी, बल्कि धीरे-धीरे इन नोटों की उपलब्धता बाजार से घटाई जाएगी.

क्या है आरबीआई की रणनीति ?

एक्सपर्ट के अनुसार, आरबीआई पहले बैंकों को निर्देश दे सकता है कि एटीएम में 500 की जगह 100 और 200 रुपये के नोटों की आपूर्ति बढ़ाई जाए. जब लोगों को छोटे नोटों में ही पैसा मिलने लगेगा, तो 500 रुपये के नोटों की मांग अपने आप घटेगी.

अश्विनी राणा के मुताबिक, सरकार इन नोटों को पूरी तरह बंद नहीं करेगी, लेकिन इनकी संख्या को सर्कुलेशन में बहुत कम कर देगी. लोगों को अपने पास मौजूद 500 रुपये के नोटों को बैंक में जमा कराने का पूरा मौका मिलेगा. इस प्रक्रिया में धीरे-धीरे ये नोट बाजार से गायब हो जाएंगे और बैंकिंग सिस्टम में वापस लौट आएंगे.

जून से PF निकासी में बदलाव: अब ATM और UPI से निकाल सकेंगे पैसा

छोटे मूल्य के नोटों की बढ़ेगी मांग

सरकार की इस रणनीति के बाद 100 और 200 रुपये के नोटों की मांग और आपूर्ति में इजाफा होगा. एटीएम मशीनों को इस तरह से अपग्रेड किया जाएगा कि वे मुख्य रूप से छोटे नोट ही दें. जैसे ही छोटे नोटों का चलन बढ़ेगा, वैसे ही 500 के नोट धीरे-धीरे बाजार से हटने लगेंगे.

Advertisement
Advertisement
Next Article