सीजी पावर ने गौतम थापर को चेयरमैन पद से हटाया
बिजली उपकरण निर्माता सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्युशंस लिमिटेड ने संस्थापक गौतम थापर को बृहस्पतिवार को कंपनी के चेयरमैन पद से हटा दिया।
07:04 AM Aug 30, 2019 IST | Desk Team
नई दिल्ली : बिजली उपकरण निर्माता सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्युशंस लिमिटेड ने संस्थापक गौतम थापर को बृहस्पतिवार को कंपनी के चेयरमैन पद से हटा दिया। एक जांच के बाद कंपनी में करोड़ों रुपये का कथित वित्तीय घोटाला सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है। सीजी पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने एक प्रस्ताव के जरिये थापर को चेयरमैन पद से हटा दिया।
सदस्यों ने इस प्रस्ताव को बहुमत से मंजूर किया। थापर ने प्रस्ताव के विरोध में मत दिया है जबकि कंपनी के सीईओ और प्रबंध निदेशक के एन नीलकंठ को प्रस्ताव पर मतदान से अलग रखा गया। मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि नया चेयरमैन चुनने के लिए निदेशक मंडल की शुक्रवार को बैठक होने की उम्मीद है। संभावना है कि स्वतंत्र निदेशकों में किसी को गैर-कार्यकारी चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
सीजी पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, कंपनी की मौजूदा हालत और कथित वित्तीय खामियां उजागर होने समेत हाल में हुए घटनाक्रम देखते हुए निदेशक मंडल ने गौतम थापर को बोर्ड के चेयरमैन पद से तुरंत हटाने के प्रस्ताव पर बहुमत से सहमति जताई है। सीजी पावर ने यह फैसला कंपनी और शेयरधारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया है।
Advertisement
Advertisement