Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एक्स हसबैंड ने ब्रेनवॉश करके Chahatt Khanna से इस्लाम करवाया था कबूल, बताया- 'मुझे मेरे भगवान को पूजने से किया गया मना'

फेमस टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना, जिन्हें ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘कुबूल है’ जैसे शोज के लिए जाना जाता है. हाल में ही एक इंटरव्यू में चाहत खन्ना ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि दूसरी शादी के बाद वह इस्लाम फॉलो करने लगी थीं. लेकिन अब वह सनातन धर्म में लौट कर बहुत खुश हैं.

02:30 AM Oct 23, 2024 IST | Anjali Dahiya

फेमस टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना, जिन्हें ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘कुबूल है’ जैसे शोज के लिए जाना जाता है. हाल में ही एक इंटरव्यू में चाहत खन्ना ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि दूसरी शादी के बाद वह इस्लाम फॉलो करने लगी थीं. लेकिन अब वह सनातन धर्म में लौट कर बहुत खुश हैं.

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं. वो अब अपनी दोनों बच्चियों के साथ जिंदगी बिता रही हैं. उन्होंने दो बार शादी की और उनकी दोनों ही शादियां असफल रही हैं. जिसकी वजह से वो हमेशा सुर्खियों में रहीं. चाहत ने दूसरी शादी के बाद इस्लाम कबूल कर लिया था. अब इस्लाम कबूल करने को लेकर चाहत ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे उनका ब्रेनवॉश किया गया था.

Advertisement

चाहत ने हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में शादी के बाद इस्लाम कबूल करने को लेकर बात की. चाहत ने पहली शादी भरत नरसिंघानी से की थी. ये शादी अब्यूसिव थी जिसकी वजह से वो एक साल बाद अलग हो गई थीं. उसके बाद दूसरी शादी उन्होंने राइटर शाहरुख मिर्जा के बेटे फरहान संग की थी. इस शादी से चाहत को दो बेटियां हैं मगर ये शादी भी लंबे समय तक नहीं चल पाई थी.

ब्रेनवॉश करके करवाया इस्लाम कबूल

चाहत ने इंटरव्यू में बताया कि ‘उन्हें इस्लाम अपनाने में अफसोस नहीं है मगर वो सनातन धर्म में लौटकर बहुत खुश हैं.शादी के बाद उन्हें इस्लाम के बारे में कई चीजें पता चलीं. कई सवालों के जवाब भी मिले.’ जब चाहत से धर्म बदलने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि ‘वो Vulnerable थी. इस वजह से वो कंफ्यूज हो गई थीं. मगर उन्हें इस्लाम कबूल करने में अफसोस नहीं है’. चाहत से जब ब्रेनवॉश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘पता नहीं क्या था, लेकिन कह सकते हैं. इसलिए शु्क्र है मेरी घर वापसी हुई.’

चाहत ने आगे कहा- ‘मुझे मेरे भगवान को नहीं पूजने को कहा गया था. ये सही तरीका नहीं था. अब मुझे पता है कि क्या सही है और क्या गलत.’ बता दें चाहत एक सिंगल मदर हैं. उन्होंने कुछ समय पहले कहा था कि इस वजह से लोग उन्हें काम नहीं दे रहे हैं.

Advertisement
Next Article