Chaitra Navratri: नई दुल्हने नवरात्रि के पहले दिन पहनें ऐसी साड़ियां, ससुराल में सब करेंगे तारीफ
ससुराल में फर्स्ट नवरात्रि है तो पहले दिन के लिए हैंडलूम साड़ी एक बढ़िया ऑप्शन है, आथिया शेट्टी के साड़ी लुक से आइडिया लें
एक्ट्रेस ने पिंक कलर की डाल और अंबी के डिजाइन वाली साड़ी पहनी है, जिसके किनारों पर खूबसूरत लेस लगाई गई है
अथिया शेट्टी ने सिंपल चोटी की है और गजरे से डेकोरेट किया है, लाइट ग्लोइंग मेकअप और नेकपीस से लुक कंप्लीट किया है
नवरात्रि के लिए कटरीना की तरह लाइट वेट लेस वर्क की हुई रेड प्रिंटेड साड़ी पहनी जा सकती है
कटरीना कैफ का ये लुक नवरात्रि का ही है, जिसमें वो सादगी में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं, एक्ट्रेस ने अपने मेकअप लुक को भी सिंपल सोबर रखा है
न्यूली वेड्स लड़कियों की फर्स्ट नवरात्रि के लिए रकुल प्रीत सिंह का साड़ी लुक भी बेहतरीन रहेगा
उन्होंने रेड कलर की बंधेज प्रिंट साड़ी पहनी है, जिसका बॉर्डर कर्व डिजाइन का है और पूरी साड़ी पर एम्ब्रॉयडरी से गोल बूटे बनाए गए हैं
नवरात्रि के पहले दिन के लिए लाल रंग बढ़िया रहता है, आप बनारसी साड़ी के लिए विद्या बालन से आइडिया ले सकती हैं
फर्स्ट फोटो में एक्ट्रेस ने सिंपल बॉर्डर वाली बेबी पोल्का डॉट जाल वाली साड़ी कैरी की है तो वहीं दूसरे फोटो में उन्होंने हैवी पल्लू की बूटे के डिजाइन वाली साड़ी कैरी की है
अगर आप कुछ लाइट वेट पहनना चाहती हैं तो नवरात्रि के पहले दिन तापसी पन्नू की तरह डबल शेड की साड़ी कैरी कर सकती हैं
एक्ट्रेस की साड़ी का कलर कॉम्बिनेशन भी बेहतरीन लुक देगा, एक्ट्रेस ने फ्लोरल डिजाइन वाला ब्लाउज कैरी किया है और लूज स्लीक बन बनाया है साथ ही बोल्ड मेकअप लुक चुना है