Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Gill की कप्तानी में इंग्लैंड में चुनौती,Ganguly ने Shreyas Iyer के न होने पर उठाए सवाल

श्रेयस अय्यर के बाहर होने पर गांगुली ने टीम चयन पर उठाए सवाल

03:57 AM Jun 11, 2025 IST | Juhi Singh

श्रेयस अय्यर के बाहर होने पर गांगुली ने टीम चयन पर उठाए सवाल

टीम इंडिया एक बार फिर विदेशी ज़मीन पर बड़ी चुनौती के लिए तैयार है। 20 जून से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है और 7 जून से खिलाड़ियों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। इस बार टीम की कमान युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल के हाथों में है और टीम में कई नए चेहरे शामिल हैं। हालांकि, यह दौरा टीम के लिए कठिन जरूर है, लेकिन असंभव नहीं। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस टीम पर भरोसा जताया है और साथ ही टीम चयन को लेकर कुछ सवाल भी उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियां भले ही चुनौतीपूर्ण हों, लेकिन युवा खिलाड़ियों के लिए यह खुद को साबित करने का बड़ा मौका है।

Advertisement

गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा, “ऑस्ट्रेलिया में भी हमने यही देखा था जब हमारी युवा टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। शुभमन गिल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल और करुण नायर जैसे खिलाड़ियों के लिए ये बड़ा मौका है। कोई दबाव नहीं है, यह दौरा इन्हें निखारेगा।” उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, और करुण नायर जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम को संतुलन देंगे, लेकिन अधिकांश खिलाड़ी पहली बार इंग्लैंड की परिस्थितियों में टेस्ट खेलेंगे, जो उनके लिए परीक्षा जैसी होगी।

गांगुली ने टीम चयन पर सवाल उठाते हुए श्रेयस अय्यर को बाहर किए जाने पर सिलेक्टर्स पर निशाना साधा। उन्होंने कहा “श्रेयस अय्यर पिछले एक साल से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिन्हें टीम से बाहर रखा जाए। वह अब दबाव में भी अच्छी पारियां खेल रहे हैं और शॉर्ट गेंदों का सामना कर पा रहे हैं। भले ही टेस्ट क्रिकेट अलग होता है, लेकिन मैं चाहता था कि वह इस सीरीज़ में खेलें ताकि देखा जा सके कि वह क्या कर सकते हैं।”

श्रेयस अय्यर ने अब तक 14 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और पांच अर्धशतक दर्ज हैं। अय्यर ने अपना आखिरी टेस्ट फरवरी 2024 में इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था। उनके अनुभव और मिडिल ऑर्डर की स्थिरता को देखते हुए कई क्रिकेट विशेषज्ञ उनकी गैरमौजूदगी को टीम के लिए नुकसान मान रहे हैं।

Advertisement
Next Article