Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कप्तान Shubman Gill से हुआ बड़ा ब्लंडर, 13 साल के बाद हुई फॉलो ऑन देने में चूक!

03:47 PM Oct 13, 2025 IST | Rahul Singh Karki
Shubman Gill Follow On Blunder

Shubman Gill Follow On Blunder: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान Shubman Gill से एक बड़ी रणनीतिक चूक हो गई, जिसने मुकाबले का पूरा रुख बदल दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी 518 रनों पर घोषित की थी, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम महज़ 248 रन बनाकर ढेर हो गई।

भारत को पहली पारी में 270 रनों की विशाल बढ़त मिली और गिल ने बिना झिझके मेहमान टीम को फॉलोऑन दे दिया। उस वक्त यह फैसला पूरी तरह सही लग रहा था, लेकिन चौथे दिन आते - आते यही फैसला अब टीम इंडिया के लिए ब्लंडर साबित होता नजर आ रहा है।

Shubman Gill Follow On Blunder: वेस्टइंडीज ने दिखाया जज्बा

Advertisement
Shubman Gill Follow On Blunder

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने गजब का जज्बा दिखाया और टीम इंडिया की मजबूत गेंदबाजी के सामने डटकर बल्लेबाजी की। नतीजा यह हुआ कि फॉलोऑन लेने वाली टीम ने ना सिर्फ पारी से अपनी हार को टाला, बल्कि अब भारत को चौथी पारी में बल्लेबाज़ी करने पर मजबूर कर दिया है।

Shai Hope

यह नज़ारा भारतीय क्रिकेट में 13 साल बाद देखने को मिला। आखिरी बार भारत को 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में फॉलोऑन देने के बाद दोबारा बल्लेबाज़ी करनी पड़ी थी। मौजूदा भारतीय स्क्वॉड में उस समय किसी खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू तक नहीं हुआ था।

भारतीय स्पिनर्स का दमदार प्रदर्शन

Kuldeep Yadav

गेंदबाज़ी की बात करें तो पहली पारी में भारत के स्पिनरों ने कमाल दिखाया था। कुलदीप यादव ने 5 विकेट, जबकि रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट अपने नाम किए। लेकिन दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज़ पूरी तरह बेरंग नजर आए। हालाँकि, दूसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने फिर वापसी की और चायकाल तक मेहमान टीम का स्कोर 361/9 था और वे मुकाबले में 91 रन से आगे हैं।

इसी बीच Shubman Gill का फॉलोऑन देने का फैसला अब सवालों के घेरे में है, और क्रिकेट फैंस इसे उनकी रणनीतिक गलती बता रहे हैं।

Also Read: IND vs WI: शतक जड़ने के बावजूद Shai Hope पर लगा कलंक, शर्मनाक क्लब में हुई एंट्री

Advertisement
Next Article