Kapil Sharma से लड़ाई की बात पर बोले Chandan Prabhakar, 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने की बताई असल वजह
चंदन प्रभाकर को ‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘चंदू चायवाला’ के किरदार में देखना फैंस के लिए काफी एंटरटेनिंग रहता था, लेकिन अब ‘चंदू चायवाला’ शो में लोगों को नजर नहीं आएंगे। चंदन के शो को छोड़ने की खबर ने उनके फैंस को काफी निराश कर दिया था। कोई कह रहा था कि चंदन और कपिल की आपस में लड़ाई हो गई है, तो कोई कह रहा था कि चंदन ने यह शो इसलिए छोड़ा है क्योंकि शो के मेकर्स के साथ कोई अनबन हो गई थी। इन तमाम अफवाहों के बीच अब चंदन ने खुद सामने आकर शो को छोड़ने की असल वजह बताई है।
‘द कपिल शर्मा शो’ सालों
से लोगों को हंसी और खुशी का डोज देता आ रहा
है। यह शो अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर से लोगों के चेहरे पर हंसी बिखरने के लिए तैयार है। शो का प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें कई नए लोग नजर आ रहे है और साथ ही कई पुराने चेहरे गायब भी दिख रहे है। कुछ दिनों पहले खबरें आ रही थी
कि शो में ‘चंदू चायवाला’ का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर इस बार के सीजन में
नजर नहीं आएंगे। उनके शो से बाहर होने के पीछे लोग कई तरह के कयास लगा रहे थे,
लेकिन अब खुद चंदन प्रभाकर ने शो छोड़ने की वजह लोगों को बता दी है।
चंदन प्रभाकर को
शो में ‘चंदू चायवाला’ के किरदार में देखना फैंस के लिए काफी एंटरटेनिंग रहता था, लेकिन अब ‘चंदू चायवाला’ शो में लोगों को नजर नहीं आएंगे। चंदन के शो को छोड़ने की
खबर ने उनके फैंस को काफी निराश कर दिया था। कोई कह रहा था कि चंदन और कपिल की आपस
में लड़ाई हो गई है, तो कोई कह रहा था कि चंदन ने यह शो इसलिए छोड़ा है क्योंकि शो के मेकर्स के साथ कोई अनबन हो गई थी। इन तमाम अफवाहों के बीच अब चंदन ने खुद सामने
आकर शो को छोड़ने की असल वजह बताई है।
एक मीडिया इंटरव्यू में चंदन प्रभाकर ने कहा, ‘मैं इस शो की वजह से बाकी प्रोजेक्ट्स पर ध्यान
नहीं दे पा रहा था। बाकी प्रोजेक्ट्स में काम करना भी काफी जरूरी है। मैं किसी वेब
शो में काम करने की कोशिश कर रहा हूं। इसके अलावा मैं अपने परिवार को समय भी देना
चाहता हूं‘। इसके साथ ही चंदन ने कहा
कि कई बार इंसान के मन में दो राय होती है कि कोई प्रोजेक्ट करें या नहीं. मैं इस
शो को करने के बारे में अनिश्चित था, इसलिए पहले एपिसोड के बाद मैंने अपना मन बना लिया। लोगों को कुछ भी नहीं मान लेना
चाहिए, सब ठीक है।
बता दे कि चंदन प्रभाकर
लगातार पिछले पांच सालों से ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा है और अब उन्होंने इस शो के
अलावा अलग-अलग चीजों पर फोकस करने का मन बना लिया है। इसके साथ ही उनके एक वेब
सीरीज का हिस्सा बनने की भी उम्मीद जताई जा रही है, जिसके बारे में खुद कॉमेडियन
ने जानकरी अपने इंस्टाग्राम से शेयर की थी। इसके साथ ही जब चंदन प्रभाकर से कृष्णा
के शो छोड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि कृष्णा शो
का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं, लेकिन इस बारे
में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
चंदन के शो को छोड़ने के
बारे में कई लोगों का ये भी मानना था कि उनका कपिल शर्मा के साथ कोई झगड़ा हो गया
है, इस वजह से उन्होंने शो से बाहर होने का मन बना लिया है। इस बारे में भी जब
चंदन से पूछा गया तो उन्होंने साफ किया कि उनका कपिल शर्मा के साथ कोई झगड़ा नहीं हुआ है। उन्हें बस थोड़ा
ब्रेक चाहिए, इस वजह से उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला लिया है।