Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

चंदेला और शोरे ने दिल्ली को संभाला

NULL

01:13 PM Dec 09, 2017 IST | Desk Team

NULL

विजयवाड़ा: अपना दूसरा प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज कुणाल चंदेला और ध्रुव शोरे के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली ने मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के दूसरे दिन आज यहां शुरूआती झटके से उबरकर दो विकेट पर 180 रन बनाये। अनुभवी सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के पारी के तीसरी गेंद पर आउट हो जाने के बाद चंदेला (नाबाद 73) और शोरे (78) ने दूसरे विकेट के लिये 145 रन जोड़े। इससे पहले मध्यप्रदेश ने हरप्रीत सिंह के नाबाद 107 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 338 रन बनाये।

इस तरह से दिल्ली अब उससे 158 रन पीछे है। हरप्रीत ने 200 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके लगाये। दिल्ली की शुरूआत खराब रही। गंभीर ने ईश्वर पांडे पर शुरू में ही चौका जड़ा लेकिन इस तेज गेंदबाज ने जल्द ही उनकी गिल्लियां बिखेर दी। शोरे को पहले ओवर में ही क्रीज पर कदम रखना पड़ा और उन्होंने पूरी जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की। अंकित शर्मा ने शोरे को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी जिन्होंने अपनी 120 गेंद की पारी में दस चौके लगाये। चंदेला ने एक छोर संभाले रखा है। उन्होंने अब तक 154 गेंदों का सामना करके पांच चौके और दो छक्के लगाये हैं। स्टंप उखड़ने के समय उनके साथ नितीश राणा 17 रन पर खेल रहे थे।

इससे पहले मध्यप्रदेश ने सुबह छह विकेट पर 223 रन से आगे खेलना शुरू किया। हरप्रीत ने अपनी शानदार फार्म जारी रखी और सत्र का दूसरा शतक जमाया। उन्होंने कल के दूसरे अविजित बल्लेबाज पुनीत दाते (35) के साथ सातवें विकेट के लिये 73 और मिहिर हिरवानी (15) के साथ आठवें विकेट के लिये 58 रन की साझेदारी की। मध्यप्रदेश ने दिन के 11वें ओवर में दाते का विकेट गंवाया जिन्हें नवदीप सैनी (80 रन देकर दो विकेट) ने पवेलियन भेजा। दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज बायें हाथ के स्पिनर मनन शर्मा (46 रन देकर चार विकेट) ने हिरवानी को आउट करके हरप्रीत के साथ उनकी साझेदारी तोड़ी और इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों को समेटने में देर नहीं लगायी। मध्यप्रदेश ने अपने आखिरी तीन विकेट 14 रन के अंदर गंवाये।

लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article