1 जुलाई से देशभर में बदले नियम, Pan Card, Train टिकट और TAX रिटर्न में बदलाव
आज देशभर में 1 जुलाई 2025 से नियमों में बदलाव किए जा रहे है। इससे जनता की जेब में असर पड़ेगा साथ ही परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा। बता दें कि आज Railway Ticket Booking, Pan Card, bank charges समेत कई नियमों को बदल दिया गया है। बैंकों का कहना है कि लेनदेन को आसान बनाने के लिए और सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह नियम लागू किए जा रहे है। विस्तार से जानते है कि नए नियमों के बाद क्या क्या बदलाव हुए है।
Pan Card के लिए Aadhar जरूरी
अब नए लोगों को Pan Card बनाने के लिए Aadhar कॉर्ड जरूरी हो गया है। बता दें कि पहले Pan Card बनाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों की मदद से ही बनाया जा सकता है लेकिन अब सिर्फ Aadhar कॉर्ड जरूरी हो गया है। वहीं जिनका Pan Card, Aadhar से लिंक नहीं है उन्हें भी Aadhar से लिंक कराने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है।
Train टिकट के लिए Aadhar जरूरी
Pan Card के साथ ही तत्काल ट्रेन की टिकट बुकिंग के लिए भी आधार जरूरी कर दिया गया है। अब टिकट बुक कराने के लिए आधार वेरिफिकेशन कराना जरूरी हो गया है। साथ ही OTP वेरिफिकेश के बाद ही टिकट की बुकिंग होगी।
TAX रिटर्न भरने का समय
नए बदलाव में ITR भरने वालों को राहत दी गई है। बता दें कि ITR भरने की तारीख 31 जुलाई तक थी लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। ITR 15 सितंबर तक भर सकते है।
क्रेडिट कॉर्ड के बदले नियम
1 जुलाई से बैंकों में भी बड़ा बदालव नियम देखने को मिलेगा। SBI, HDFC और ICICI ने कैश निकालना, जमा करना और कॉर्ड धारकों के लिए नियम बदल दिए है।
Also Read: LPG Rate Price: सस्ता हुआ LPG GAS सिलेंडर, जानें कितनी घटी कीमत