टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

तिगांव को 'सीएचसी' का तोहफा

NULL

03:55 PM Jan 07, 2018 IST | Desk Team

NULL

ग्रेटर फरीदाबाद: पूरे फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र सहित तिगांव विधानसभा क्षेत्र में भी तीव्र गति से करवाए जा रहे चहुंमुखी एवं सर्वागीण विकासों कार्यों की कड़ी में आज केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपल गुर्जर ने ग्राम-तिगांव में लगभग तीन करोड़ रूपए की लागत से बनाए जाने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) भवन के निर्माण कार्य का बतौर मुख्य अतिथि शिलान्यास किया। दो मंजिले व 30 बेडिड इस सीएचसी भवन का निर्माण लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें)द्वारा 20 अक्टूबर 2018 तक पूरा किया जाएगा। यह भवन पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में ही बनाया जाएगा। इस सीएचसी से तिगांव क्षेत्र की लगभग एक लाख की आबादी को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर फरीदाबाद नगर निगम के वरिष्ठ उप महापौर देवेन्द्र चौधरी, पार्षद अजय बैंसला, भाजपा नेता संदीप चपराना व मुकेश तंवर उक्त विभाग के कार्यकारी अभियंता राहुल सिंह तथा उपसिविल सर्जन डा. रमेश चंद प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ-सबका विकास के भाव की बदौलत तिगांव क्षेत्र में भी सरकार द्वारा विकास कार्यों को बुलंदियों तक पहुंचाने का सपना साकार किया गया है। इसी प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल की हरियाणा एक-हरियाणवीं एक ही सोच के फलस्वरूप भी अनेक प्रकार के विकास कार्यों को पूरा किया गया है। इनमें इसी महीने शुरू होने वाला मंझावली यमुना पुल निर्माण, सराय ख्वाजा से बल्लभगढ़ तक बनाए गए चार लेन वाले दर्जन भर पुल, लॉ कालेज सहित अन्य कालेजों की मंजूरी, ईस्टर्न पैरीफेरल व अन्य बड़ी सड़क परियोजनाएं, तिगांव को अलग से ब्लॉक, उपतहसील, दो पंचायतें व मार्किट कमेटी देने जैसे प्रमुख निर्णय शामिल हैं।

श्री गुर्जर ने ग्राम वासियों की ओर से रखी गई कई प्रकार की अन्य विकास व सौन्दर्यीकरण की मांगों को मंजूर करते हुए शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने दोनों पंचायतों को विकास के लिए 60-60 लाख रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि तिगांव क्षेत्र में लगभग 30 करोड़ रूपए की लागत राशि के विकास कार्य निर्माणाधीन है। सरकारी परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित जमीन के लिए किसानों को बढ़वाकर दिलवाई गई मुआवजा राशि के फलस्वरूप कुल लगभग ढाई करोड़ रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से राशि दिलवाई गई है। श्री गुर्जर ने कहा कि तिगांव क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। तिगांव की ओर से मास्टर सतवीर नागर ने मंत्री श्री गुर्जर का स्वागत व्यक्त करते हुए मांग पत्र रखा।

दहेज निषेध मिशन के संयोजक एवं समाजसेवी वी.पी. नागर तथा तिगांव अधाना पट्टी के सरपंच रिन्कू जोड़ला ने भी मंत्री का स्वागत व्यक्त करते हुए विचार रखें। मास्टर सत्यदेव नागर ने मंत्री श्री गुर्जर का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर भाजपा नेता अनिल बोकन व अमित मिश्रा के अलावा हरिचंद नागर, मास्टर जोगिन्द्र नागर, ठेकेदार संदीप बीसला, ईश्वर अधाना, जगदीश अधाना, तेजपाल नागर, योगेन्द्र नागर, प्रहलाद बाकुंरा, सुखबीर अधाना, रविन्द्र नागर, चरती अधाना, पंकज पाराशर, रतन सिंह, नत्थी नागर, डी.पी.नागर, सबंधित चिकित्सक डा. अजय गोयल, अनमोल गोयल, हरजिन्दर, गजराज, मोना, स्वेता, डा. गजेन्द्र अधाना सहित कई अन्य संबंधित अधिकारी, ग्रामवासी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करें।

– राजेश नागर

Advertisement
Advertisement
Next Article