Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जम्मू-कश्मीर : 12 घंटों की बारिश के बाद खतरे के निशान से ऊपर बह रही है चिनाब नदी

जम्मू-कश्मीर में पिछले 12 घंटों में लगातार बारिश के कारण चिनाब नदी गुरुवार को खतरे के निशान को पार कर गई, जिसके बाद अधिकारियों ने नदी के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है।

04:32 PM Jul 28, 2022 IST | Desk Team

जम्मू-कश्मीर में पिछले 12 घंटों में लगातार बारिश के कारण चिनाब नदी गुरुवार को खतरे के निशान को पार कर गई, जिसके बाद अधिकारियों ने नदी के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है।

जम्मू-कश्मीर में पिछले 12 घंटों में लगातार बारिश के कारण चिनाब नदी गुरुवार को खतरे के निशान को पार कर गई, जिसके बाद अधिकारियों ने नदी के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। बाढ़ नियंत्रण एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जम्मू जिले के अखनूर में चिनाब नदी का जलस्तर आज (गुरुवार) 35 फुट तक पहुंच गया। 
Advertisement
अधिकारियों ने कहा, नदी में खतरे का निशान 35 फुट है। नदी तट के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। रामबन के जिलाधिकारी ने जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है और छात्रों को घर में सुरक्षित रहने को कहा गया है।
रामबन में स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद
जम्मू क्षेत्र में आज भारी बारिश के बाद अचानक बाढ़ आने और मिट्टी धंसने के कारण रामबन जिले में स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। मिट्टी धंसने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद कर दिया गया है, जिससे सैकड़ों वाहन फंस गए हैं।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘रामबन जिले में भारी बारिश के मद्देनजर आज सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। छात्रों को घर पर तथा सुरक्षित रहने की सलाह दी गयी है।’’ प्राधिकारियों ने भारी बारिश के कारण जलाशयों का स्तर बढ़ने के कारण लोगों तथा बच्चों को उनसे दूर रहने की भी सलाह दी है।
Advertisement
Next Article