Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL-2025 का अंत जीत के साथ किया, धोनी ने रिटायरमेंट को लेकर रखा सस्पेंस

धोनी की कप्तानी में चेन्नई की शानदार जीत

09:29 AM May 26, 2025 IST | Juhi Singh

धोनी की कप्तानी में चेन्नई की शानदार जीत

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए IPL-2025 के आखिरी मुकाबले में मेजबान गुजरात टाइटंस को हराकर शानदार जीत दर्ज की। मैच के बाद सबसे बड़ा सवाल था कि क्या यह एमएस धोनी का आखिरी मैच था? क्या धोनी इस मैच के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे? इस बार भी धोनी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर स्पष्ट जवाब देने से बचते हुए फैंस को एक तरह का सस्पेंस छोड़ दिया।

Advertisement

एमएस धोनी के रिटायरमेंट को लेकर कयास IPL-2020 के बाद से हर सीजन के अंत में आम बात बन चुके हैं। हर बार जब चेन्नई सुपर किंग्स का सफर खत्म होता है, तो धोनी के लिए ‘रिटायरमेंट’ की चर्चा जोर पकड़ती है। धोनी ने भी कई बार इस तरह की बातें की हैं, लेकिन उन्होंने कभी साफ तौर पर फैसला लेकर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा नहीं की। IPL-2025 के इस आखिरी मैच के बाद भी धोनी ने सीधे तौर पर कोई घोषणा नहीं की, बल्कि कहा, “ये निर्भर करता है। मेरे पास फैसला करने के लिए चार-पांच महीने हैं। कोई जल्दबाजी नहीं है। आपको अपने शरीर को फिट रखना पड़ता है। आपको अपने बेस्ट देना होता है। अगर क्रिकेटर अपने परफॉर्मेंस के कारण रिटायर होंगे तो फिर कुछ तो 22 साल की उम्र में ही रिटायर हो जाएंगे। मैं रांची जाऊंगा, बाइक चलाऊंगा। मैं नहीं कह रहा कि मैं रिटायर हो रहा हूं और न ही मैं ये कहा रहा हूं कि मैं वापस आऊंगा। मेरे पास काफी समय है। मैं इस बारे में सोचूंगा और फिर फैसला लूंगा।” इस बयान से साफ होता है कि धोनी फिलहाल अपने भविष्य को लेकर सोच-विचार कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने फैंस को पूरी उम्मीद भी दे दी है कि वे जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेंगे। धोनी के इस प्रकार के जवाब से हमेशा उनके चाहने वालों के दिल में एक उम्मीद बनी रहती है कि शायद वह खेलना जारी रखें।

मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 230 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे ने 35 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रनों की शानदार पारी खेली। आयुष महात्रे ने 17 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों के साथ 34 रन बनाए, जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 23 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्कों के दम पर 57 रनों की पारी खेली। गुजरात टाइटंस अपनी निर्धारित स्कोर के जवाब में 18.3 ओवरों में 147 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई। साई सुदर्शन ने टीम के लिए सर्वाधिक 41 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL-2025 का अंत शानदार तरीके से किया, जबकि धोनी के भविष्य को लेकर बनी अनिश्चितता ने फैंस के दिलों में एक नया सस्पेंस पैदा कर दिया है। धोनी के रिटायरमेंट पर बनी यह ‘अनकही कहानी’ फिलहाल खत्म नहीं हुई है और आने वाले महीनों में उनके फैसले का बेसब्री से इंतजार किया जाएगा।

Advertisement
Next Article