टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, रकम जानकर उड़ जाएंगे होश

NULL

02:46 PM May 28, 2018 IST | Desk Team

NULL

आईपीएल 11 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शेन वाटसन ने जबरदस्त शतकीत पारी खेल कर चेन्नई ने हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा कर आईपीएल खिताब को तीसरी बार अपने नाम कर लिया है।

Advertisement

आईपीएल के फाइनल मैच में वाटसन ने शानदार पारी खेलते हुए 57 गेंदो में 117 रन बनाए। इस पारी में वाटसन ने 11 चौके और 8 छक्के जड़े। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए।

उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर आईपीएल फाइनल मैच को अपने नाम कर लिया। आईपीएल फाइनल के बाद खिलाडिय़ों और टीमों पर जमकर पैसों की बारिश हुई।

बता दें कि आईपीएल विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली। तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में हारने के बाद 12.5 करोड़ रुपए मिले।

इसके अलावा तीसरे नंबर की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स और चौथे नंबर की टीम राजस्थान रॉयल्स को 8.75 करोड़ रुपए मिले।

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2017 की विजेता टीम मुंबई इंडियंस को 15 करोड़ रुपए मिले थे। तो वहीं उपविजेता को 7.5 करोड़ रुपए मिले थे।

इस प्रकार खिलाड़ियों और टीमों को मिले प्राइज मनी

चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स 20 करोड़ रुपए

उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद 12.5 करोड़ रुपए

तीसरे नंबर की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स 8.75 करोड़ रुपए

चौथे नंबर की टीम राजस्थान रॉयल्स 8.75 करोड़ रुपए

ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन) विजेता को 10 लाख रुपए

पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट) विजेता को 10 लाख रुपए

‘Most Valuable Player’ (यानि सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी) को 10 लाख रुपए

आईपीएल का ‘Emerging Player Award’ जीतने वाले खिलाडी़ को 10 लाख रुपये

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Advertisement
Next Article