IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहे सुरेश रैना को CSK ने दी अंतिम विदाई, पोस्ट किया भावुक वीडियो
पिछले 12 साल से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे सुरेश रैना इस सीजन में खलते हुए नजर नहीं आएंगे।
06:31 PM Feb 21, 2022 IST | Desk Team
पिछले 12 साल से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे सुरेश रैना इस सीजन में खलते हुए नजर नहीं आएंगे। दरअसल, पहले तो उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज किया इसके बाद मेगा ऑक्शन में भी सीएसके समेत 10 में से किसी भी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया। ऐसे में दो करोड़ रुपए बेस प्राइस वाले रैना अनसोल्ड रह गए, जिसने खेल जगत में सभी को हैरान करके रख दिया।
Advertisement
सीएसके फ्रेंचाइजी ने दी विदाई
वहीं अब मेगा ऑक्शन के खत्म हो जाने के कुछ दिनों बाद सीएसके फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इमोशनल वीडियो साझा किया है। जी हां, चिन्ना थाला ने सुरेश रैना को खास अंदाज में विदाई दी। इस पोस्ट के जरिए सीएसके ने बताया कि रैना टीम के साथ आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से जुड़े हुए थे। वीडियो में सीएसके ने रैना से जुड़ी पुरानी यादों को ताजा किया है।
क्या बोले सीईओ काशी विश्वनाथ?
सीएसके टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने रैना के लिए बोली नहीं लगाने पर अब कई दिनों बाद अब अपनी चुप्पी तोड़ी है। काशी विश्वनाथ ने कहा, रैना पिछले 12 सालों से सीएसके के लिए लगातार बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। बेशक, रैना का ना होना हमारे लिए काफी मुश्किल था। मगर इसके साथ, आपको यह भी समझना चाहिए कि स्क्वॉड की संरचना उस टीम के फॉर्म और प्रकार पर निर्भर करती है, जिसे कोई भी टीम रखना चाहेगी। इस वजह से हमने सोचा कि वह इस टीम में फिट नहीं हो सकते।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक 200 मैच खेल चुके मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना ने 195 पारियों में 33.10 की औसत से 5529 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.91 का रहा है।
वहीं पिछले साल रैना ने CSK के लिए आईपीएल में 12 मैच खेले थे, जिसमें 17.77 की खराब औसत से सिर्फ 160 रन बनाए थे। उस सीजन में उनका बेस्ट स्कोर 54 रन रहा था। वहीं पिछले सीजन में चेन्नई की टीम ही चैम्पियन रही थी, लेकिन रैना का प्रदर्शन बेहद खराब रहा।
Advertisement