Chhath Puja 2024: छठ पूजा पर ये रेड साड़ी लुक है परफेक्ट ड्रेस, हर कोई करेगा तारीफें
त्योहार के सीजन में क्लासिक साड़ी चुनना चाहती हैं तो आप नीता अंबानी की यह ब्राइट रेड साड़ी बहुत ही शानदार विकल्प हो सकती है
सेम कलर थ्रेड वर्क की यह साड़ी बहुत ही रॉयल लुक आपको देगी
आजकल टिश्यू साड़ियां लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का हिस्सा हैं, ये लाइट वेट शाइनी साड़ियां आपको शानदार लुक देंगी
इसके साथ स्टाइलिश ब्लाउज और हैवी ज्वेलरी न के बीच आप साड़ी वियर करने में परेशानी महसूस नहीं करेंगी
अगर आप कुछ स्टाइलिश खोज रही हैं तो एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की यह ब्लड रेड फ्यूजन कॉन्सेप्ट साड़ी बेस्ट ऑप्शन हो सकती है
त्योहार के दौरान ये ट्रेडिशनल साड़ी लुक आप पर खूब जचेगा
छठ पूजा के दौरान फाइन जॉर्जेट साड़ी कैरी कर सकती हैं
इस साड़ी में एक्ट्रेस सुहाना खान बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं
इस साड़ी पर जरी और दुबका वर्क किया गया है, हैवी ब्लाउज से इस सिंपल साड़ी को हैवी लुक मिलता है