देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुधवार को तेज हवा के कारण सरकारी प्राथमिक स्कूल का छज्जा क्षतिग्रस्त हो जाने से 13 बच्चे घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना जिले के पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के अंतर्गत दर्रीपारा गांव में शासकीय प्राथमिक स्कूल में हुई।

उन्होंने बताया कि दोपहर के समय बच्चे मध्याह्न भोजन कर रहे थे अचानक मौसम बदला और तेज हवाएं चलने लगी। इस दौरान स्कूल के छज्जे (एस्बेस्टस शीट) का बड़ा हिस्सा टूट गया तथा ईंट के टुकड़े बच्चों पर गिर गए जिससे 13 बच्चे घायल हो गए।
जिले के जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी. उपाध्याय ने बताया कि घटना के बाद शिक्षकों ने अन्य ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चों को स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद आठ बच्चों को घर भेज दिया गया है तथा पांच अन्य बच्चों को बेहतर इलाज के लिए नजदीकी पेंड्रा कस्बे के अस्पताल में भेजा गया है।