'वंदे मातरम के पदों को काटने पर कांग्रेस देश से माफी मांगे', पूर्व CM बघेल के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल का पलटवार
Chhattisgarh Politics: रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा यह सवाल उठाए जाने पर कि क्या मोहन भागवत या संघी वंदेमातरम गाते हैं? प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से चर्चा में मंत्री जायसवाल ने कहा कि भूपेश बघेल अगर संघ का गीत गा रहे हैं तो यह अच्छी बात है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा उन्हें हर सुबह ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे’ गाना चाहिए। अगर मोहन भागवत से वंदेमातरम सुनना है तो उनके पास जाएं और संघ की शाखा में जाकर प्रार्थना सीखें। हर भारतीय को संघ की शाखा में जाना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वंदेमातरम के पदों को काटने का काम कांग्रेस ने किया था, इसलिए कांग्रेस को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
Chhattisgarh News: बस्तर ओलंपिक पर कांग्रेस को घेरा नक्सलवाद खत्म हो रहा है, कांग्रेस को खुशी मनानी चाहिए
बस्तर ओलंपिक पर कांग्रेस द्वारा उठाए सवालों को मंत्री ने खारिज किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को समाजिक मुद्दों की समझ नहीं है। जायसवाल ने कहा नक्सलवाद समाप्त हो रहा है, नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। जो पहले नक्सलवाद से जुड़े थे, वे आज पुनर्वास योजना का लाभ ले रहे हैं। ऐसे लोग अगर बस्तर ओलंपिक में खेल रहे हैं तो इसमें आपत्ति नहीं होनी चाहिए। यह सकारात्मक पहल है। वहीं NEET UG स्टेट कोटा के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के पत्र का जवाब देते हुए मंत्री जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के पत्र लिखने की “पुरानी परंपरा” है।
Chhattisgarh Politics: मंत्री जायसवाल ने कोटा पर क्या कुछ कहा?
उन्होंने बताया कि स्टेट कोटा को सेंट्रल और स्टेट में मर्ज करने का आदेश दिया गया था, लेकिन हमने उस आदेश के खिलाफ कोर्ट में अपील की है। अपील स्वीकार हो गई है, इसलिए उच्च न्यायालय के निर्णय तक आदेश पर रोक लगा दी गई है। हमें पूरी उम्मीद है कि राज्य का 50% कोटा वापस मिलेगा। धान से चावल को सेंट्रल पूल में जमा करने के निर्णय को लेकर उन्होंने कहा कि स्टेट और सेंट्रल पूल के लिए जितनी आवश्यकता होगी, उस पर मंत्रिमंडल की उप समिति अंतिम फैसला लेगी। उन्होंने कहा समय पर धान का निपटान हो सके, इसी उद्देश्य से बैठक में निर्णय लिया जाएगा।