केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आज मिलेंगे सीएम अमरिंदर सिंह, किसान आंदोलन पर होगी बात
किसान आंदोलन के बीच अब तक सरकार से किसानों की बातचीत बेनतीजा रही है। हालांकि बातचीत का दौर जारी है। अगले राउंड की बातचीत 3 दिसंबर को होगी। वही , इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार यानि आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
01:15 AM Dec 03, 2020 IST | Shera Rajput
किसान आंदोलन के बीच अब तक सरकार से किसानों की बातचीत बेनतीजा रही है। हालांकि बातचीत का दौर जारी है। अगले राउंड की बातचीत 3 दिसंबर को होगी। वही , इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार यानि आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की यह मुलाकात सुबह 9.30 बजे से 10 बजे के बीच होने की खबर है। वही , मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सुबह 8 बजे चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह लगातार केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के संघर्ष को ‘न्यायपूर्ण’ बताते हुये केंद्र सरकार से सवाल किया कि वह किसानों की आवाज क्यों नहीं सुन रही है और इस मुद्दे पर उसका हठी रवैया क्यों है?
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दोहराया कि उनकी सरकार इन ‘काले कानूनों’ के खिलाफ किसानों के साथ खड़ी रहेगी। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि जनता की बात सुनना सरकार का काम है। अगर कई राज्यों के किसान इस प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं तो इसका मतलब है कि वे वास्तव में दुखी हैं।
उधर, प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि नए कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए केंद्र सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए और अगर मांगें नहीं मानी गईं तो राष्ट्रीय राजधानी की और सड़कों को बाधित किया जाएगा. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसान नेता दर्शन पाल ने आरोप लगाया कि केंद्र किसान संगठनों में फूट डालने का काम कर रहा है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा।
Advertisement
Advertisement

Join Channel