मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- भाजपा बिना काम करे ही प्रचार करती है
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कांग्रेस विधायकों से कहा कि प्रदेश की जनता फिर से कांग्रेस की सरकार चाहती हैं, ऐसे में एकजुट रहकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाकर पुन: कांग्रेस सरकार लानी हैं।
05:34 PM Feb 07, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने औपचारिक तौर से कांग्रेस के विधायकों को संबोधित किया और कहा कि राज्य की विकास की गति को तेज करने के लिए फिर एक बार कांग्रेस की सरकार आनी चाहिए । जिसमें नेताओं को एक जुट होकर सरकार की सारी जनकल्याणकारी नीति और अनेक विकसित की गई योजनाओं को लोगों तक पहुंचा जानी चाहिए जिससे की राज्य में कांग्रेस की सरकार दोबारा सत्ता में आ जाए ।
विपक्ष को हराने की रणनीति
मुख्यमंत्री गहलोत ने कांग्रेस के चिंतन शिविर में आज विधायक दल की बैठक में यह बात कही। बैठक के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को एकजुट होकर सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने की बात कही है तथा नौ फरवरी से शुरु हो रहे विधानसभा सत्र में विपक्ष के झूठ को बेनकाब करने की भी रणनीति बनाई।
सरकार की उपलब्धियां
कथित तौर पर बताया गया है कि राज्य सरकार के कोरोना प्रबंधन एवं जनहित की योजनाओं से जनता खुश हैं और मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता चाहती है कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बने, ऐसे में एकजुट होकर सरकार की उपलब्धियां को जनता के बीच पहुंचाना है। श्री गहलोत ने बैठक में विधायकों के अपने क्षेत्र में उनके कामकाज एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बुकलेट नहीं छपवाने को लेकर नाराजगी भी व्यक्त की और कहा कि उन्होंने विधायकों की मांग पर उनके क्षेत्रों में जनहित के सब काम किए हैं।
विधानसभा चुनाव जीतने की तैयारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बावजूद इन कामों का प्रचार-प्रसार नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में भी जो मांग की जायेगी उसे पूरा किया जायेगा। सभी का अपने अपने क्षेत्रों में जीतकर आने का लक्ष्य होना चाहिए और इसके लिए सभी को मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा बिना काम करके ही प्रचार करती है लेकिन हम काम करने के बावजूद प्रचार प्रसार नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम हमारी जन कल्याणकारी योजनाओं के आधार पर जनता के बीच जाये और इस बारे में बुकलेट छपवाए।श्री गहलोत ने कहा कि वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में दोबारा कांग्रेस का शासन लाना है।
Advertisement