For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूएस टैरिफ पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

11:54 PM Aug 07, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat
यूएस टैरिफ पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को राज्य की अर्थव्यवस्था पर इसके संभावित प्रभाव की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में सीएम के मुख्य आर्थिक सलाहकार प्रवीण सिंह परदेशी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। बैठक में अमेरिका के इस निर्णय से महाराष्ट्र की जीडीपी, रोजगार और व्यापार पर प्रभाव को लेकर प्रारंभिक चर्चा की गई। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि राज्य के निर्यात-आधारित उद्योगों पर अमेरिकी टैरिफ नीति का क्या असर होगा, इसकी गहराई से जांच करने की जरूरी है।

टैरिफ से निपटने को लेकर हुई चर्चा

उन्होंने यह भी कहा कि इस निर्णय का राज्य की वैश्विक प्रतिस्पर्धा पर क्या प्रभाव पड़ेगा, यह समझना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया कि केंद्र सरकार के साथ तत्काल समन्वय किया जाएगा ताकि टैरिफ बढ़ोतरी से राज्य की अर्थव्यवस्था और उद्योगों के हितों की रक्षा की जा सके। इस मुद्दे पर केंद्र से मार्गदर्शन लिया जाएगा और जरूरत पड़ने पर विशेष नीति बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, राज्य सरकार महाराष्ट्र के उद्योगों के हितों की पूरी तरह से रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हम राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे।

राज्य की अर्थव्यवस्था को लेकर अहम कदम

फडणवीस ने यह भी कहा कि राज्य सरकार अमेरिका के टैरिफ निर्णय के प्रभाव को कम करने और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए आने वाले समय में और भी विशेषज्ञों और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श करेगी। बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ मौजूद रहे, जिनमें राज्य के वित्त विभाग के अतिरिक्त मंत्री सजीव ओपी गुप्ता, योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजगोपाल देओरा, ऊर्जा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव आभा शुक्ला, राज्य कर एवं जीएसटी आयुक्त आशीष शर्मा, उद्योग विभाग के सचिव डॉ. पी. अन्बलगन, 'मित्रा' के सह-सीईओ अमन मित्तल, 'मित्रा' के अर्थशास्त्री संजीव सक्सेना, मुंबई स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर सत्यनारायण कोठे, अर्थशास्त्री ऋषि शाह शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×