टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मुख्यमंत्री हठधर्मिता छोड़ सरपंचों की मांगों को समझें : अभय

NULL

01:17 PM Apr 04, 2018 IST | Desk Team

NULL

सिरसा  : राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर की पंचायतों को ई-प्रणाली के तहत कार्य करने के विरोध में बीडीपीओ कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे विभिन्न गांवों के सरपंचों को अपना समर्थन देने के लिए नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला सरपंचों के बीच पहुुंचे और उनकी मांगों को जायज बताते हुए उन्हें इनेलो का भरपूर समर्थन दिया। इस दौरान धरने पर मौजूद सरपंचों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने बताया कि मुख्यमंत्री को अपनी हठधर्मिता छोड़कर सरपंचों की वास्तविक समस्या से रूबरू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने जिस प्रकार सरपंचों से दुव्र्यवहार किया और उन्हें चोर, डाकू आदि की संज्ञा दी वह लोकतांत्रिक भाषा नहीं है और यह मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अनुभवहीन शासक हैं और उनकी अनुभवहीनता के कारण ही प्रदेश चार मर्तबा जल चुका है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इनेलो शासन में मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने प्रदेश ग्राम पंचायत को उचित मान सम्मान देते हुए गांवों का समुचित विकास कराया था, वहीं अब सरपंचों को अपनी मांगों को मनवाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सत्तासीन होने से पूर्व भाजपा ने सरपंचों को समुचित मान सम्मान देने का आश्वासन दिया था मगर सत्ता प्राप्ति के बाद अपमान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही। ग्राम विकास की स्थिति ये है कि गांवों में शौचालय भी सरपंचों ने अपनी जेब से कराया है। चौटाला ने कहा कि जनता ने मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री बनाया था मगर वे तानाशाह बनकर कार्य कर रहे हैं।

एससीएसटी संबंधी मुद्दे पर भी अभय चौटाला ने कहा कि उन्होंने पार्टी की ओर से बेशक दलित समाज की मांग का समर्थन किया था मगर वे किसी भी तरह से हिंसा के पक्षधर नहीं हैं। अभय चौटाला ने भारत बंद के दौरान हुई हिंसा पर बात करते हुए कहा कि दलित समाज के लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन उनके प्रदर्शन की आड़ में सरकार की शह पर गुंडातत्वों ने हिंसा करने का काम किया है। इस अवसर पर धरने पर बैठे सरपंचों में प्रधान आत्माराम सिहाग हांडीखेड़ा, उपप्रधान झोरडऩाली के सरपंच दयाराम, संरक्षक मोरीवाला के सुरेंद्रपाल सिंह, सचिव मंगाला के राजकुमार, भरोखां के सरपंच शीशपाल, माधोसिंघाना के सरपंच पवन कुमार, संघरसरिस्तां के सरपंच प्रतिनिधि विनोद कुमार, बेगू के सरपंच चंद्रभान, भावदीन के सरपंच गुरजीत, रंगड़ी के सरपंच चंद्रशेखर, ढाणी खुहवाली के सरपंच महेंद्र सिंह, झोंपड़ा के सरपंच गुरप्रीत सिंह, बग्गुवाली के सरपंच लखवीर सिंह, चन्नोशहीद के सरपंच बेअंत सिंह, भंबूर के सरपंच सावनराम, पनिहारी के सरपंच सुरेंद्र सिंह व चंद्रप्रकाश के अलावा इनेलो जिलाध्यक्ष पदम जैन, सिरसा के विधायक मक्खनलाल सिंगला, कालांवाली के विधायक बलकौर सिंह, पूर्व चेयरमैन अमीर चावला, विनोद दड़बी, विनोद बेनीवाल, तरसेम मिढा आदि पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

(दीपक शर्मा)

Advertisement
Next Article