टी राजा सिंह के खिलाफ बच्चों से लगवाए नारे, NCPCR ने कहा- मामला दर्ज हो
भारतीय जनता पार्टी से निलंबित नेता टी राजा सिंह ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक की है, लोगों में उनके लिए बहुत ज्यादा गुस्सा है और लोग प्रदर्शन भी कर रहे है।
10:51 AM Aug 25, 2022 IST | Desk Team
भारतीय जनता पार्टी से निलंबित नेता टी राजा सिंह ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक की है, लोगों में उनके लिए बहुत ज्यादा गुस्सा है और लोग प्रदर्शन भी कर रहे है। उनके खिलाफ स्कूली बच्चों से नारे लगवाए।राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने पुलिस से कहा कि उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।
Advertisement
बच्चों का प्रदर्शन में इस्तेमाल किया गया
हैदराबाद पुलिस को भेजे एक पत्र में एनसीपीसीआर ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि बच्चे आपत्तिजनक नारे लगा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि निलंबित भाजपा नेता को ‘फांसी’ दी जाए।आयोग ने कहा कि ऐसा लगता है कि बच्चों को प्रभावित किया गया था और उन्हें राजनीतिक उपकरण के तौर पर प्रदर्शन में इस्तेमाल किया गया।एनसीपीसीआर ने कहा, “आयोग इसे अनुचित मानता है और इसका स्वत: संज्ञान लेता है, क्योंकि इसमें प्रथम दृष्टया किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के प्रासंगिक प्रावधानों का उल्लंघन हुआ है। ”

Advertisement
बच्चों की शिनाख्त कर उन्हें उनका बयान दर्ज
उसने कहा, “ आयोग आपसे आग्रह करता है कि आरोपियों के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जाए। इसके अलावा, वीडियो में दिखे बच्चों की शिनाख्त कर उन्हें उनका बयान दर्ज कराने के लिए बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाए और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत उनकी काउंसलिंग की जाए।”एनसीपीसीआर ने कहा कि सात दिन के अंदर प्राथमिकी, बच्चों और उनके माता-पिता के बयानों की प्रति तथा प्रासंगिक रिकॉर्ड के साथ कार्रवाई रिपोर्ट आयोग में जमा की जाए।
Advertisement