टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

चीन ने ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार चेंग ली को जासूसी के संदेह में किया गिरफ्तार

ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार चेंग ली को महीनों तक नजरबंदी में रखने के बाद चीन ने अब उन्हें औपचारिक रूप से देश की गुप्त सूचनाओं को विदेशों में लीक करने में आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

03:24 PM Feb 08, 2021 IST | Desk Team

ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार चेंग ली को महीनों तक नजरबंदी में रखने के बाद चीन ने अब उन्हें औपचारिक रूप से देश की गुप्त सूचनाओं को विदेशों में लीक करने में आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

चीन ने एक बार फिर दुनिया को अपना असली चेहरा दिखाया है। ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार चेंग ली को महीनों तक नजरबंदी में रखने के बाद चीन ने अब उन्हें औपचारिक रूप से देश की गुप्त सूचनाओं को विदेशों में लीक करने में आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इसकी पुष्टि की है। नजरबंदी से पहले चेंग ली चीन के सरकारी मीडिया चैनल सीजीटीएन में टीवी प्रजेंटर थीं। 
Advertisement
ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने बताया कि चेंग को अगस्त में हिरासत में लिया गया था और बीते शुक्रवार उन पर जासूसी का आरोप लगाकर गिरफ्तार किया गया। कैनबरा ने लगातार चेंग की हिरासत को लेकर बीजिंग के समक्ष अपनी नाराजगी और चिंता जाहिर की थी। ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मॉरिस पायने ने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बीजिंग से चेंग के लिए न्याय, प्रक्रियात्मक निष्पक्षता और मानवीय उपचार को पूरा करने की उम्मीद करते है। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं चेंग और उनके परिवार के साथ है।
अगस्त में चेंग ली अचानक टेलीविजन पर शो नहीं करते हुए नजर आने लगी। वहीं, उनका अपने दोस्तों और परिवार संग सभी संपर्क भी टूट गया। इससे उनके रिश्तेदारों और परिवार के बीच चिंता की लहर दौड़ गई। चीन ने दुनिया को बताया कि उन्हें एक अज्ञात स्थान पर आवासीय निगरानी के तहत रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया और चीन के बीच हुए द्विपक्षीय काउंसलर समझौते के तहत ऑस्ट्रेलियाई दूतावास को पिछले छह महीने में छह बार चेंग ली से मिलने की इजाजत दी गई है। 
Advertisement
Next Article