For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

China Earthquake: चीन में भूकंप के बाद 12,000 से अधिक लोग बेघर, तबूंओं में झेल रहे कड़ाके की ठंड

06:35 AM Jan 25, 2024 IST | Sagar Kapoor
china earthquake  चीन में भूकंप के बाद 12 000 से अधिक लोग बेघर  तबूंओं में झेल रहे कड़ाके की ठंड

चीन के पश्चिमी क्षेत्र में सोमवार को आए भूकंप के कारण 12,000 से अधिक लोग बेघर हो गए हैं और ठंड से बचने के लिए उन्होंने तंबुओं या अन्य आश्रय स्थलों पर शरण ली हुई है। बुधवार को भी भूकंप के बाद झटके (आफ्टरशॉक) जारी रहे। चीन के शिनजियांग क्षेत्र के एक दूरस्थ इलाके में सोमवार देर रात आए 7.1 तीव्रता के भूकंप में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, पांच घायल हैं, और सैकड़ों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

जान मान का हुआ बारी नुकसान
कड़कड़ाती ठंड के बीच भूकंप के कारण काफी नुकसान हुआ, लेकिन कजाखस्तान की सीमा के पास स्थित और भूकंप का केंद्र रहे उचतुरपन काउंटी में विरल आबादी होने के कारण जान-माल का नुकसान अपेक्षाकृत कम हुआ है।

सुरक्षित निकाले गए लोगों ने तंबुओं में ली शरण
सरकारी प्रसारणकर्ता ‘सीसीटीवी' के फुटेज में दिखाया गया कि सुरक्षित निकाले गए लोगों ने तंबुओं में शरण ली है और ठंड से बचाव के लिए वहां अलाव भी जलाए गए हैं । उचतुरपन के 16 वर्षीय छात्र जियान गेवा ने बताया कि जब भूकंप आया तब वह शौचालय में था। उसने कहा कि पूरा भवन जोर-जोर से हिल रहा था। जियान ने कहा, ‘‘मैंने सुरक्षित स्थान की तरफ भागने की कोशिश की।''

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Sagar Kapoor

View all posts

Advertisement
×