Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

चीन ने पाकिस्तान की नौसेना के लिए आधुनिक युद्धपोत का जलावतरण किया, आधुनिक प्रणाली से लेस

चीन ने पाकिस्तान के लिए बनाए जा रहे चार आधुनिक युद्धपोतों में से पहले युद्धपोत का रविवार को शंघाई में हुडोंग झोंगझुआ शिपयार्ड में जलावतरण किया।

07:14 PM Aug 24, 2020 IST | Ujjwal Jain

चीन ने पाकिस्तान के लिए बनाए जा रहे चार आधुनिक युद्धपोतों में से पहले युद्धपोत का रविवार को शंघाई में हुडोंग झोंगझुआ शिपयार्ड में जलावतरण किया।

बीजिंग/इस्लामाबाद : चीन ने पाकिस्तान की नौसेना के लिए बनाए जा रहे चार आधुनिक युद्धपोतों में से पहले युद्धपोत का रविवार को शंघाई में हुडोंग झोंगझुआ शिपयार्ड में जलावतरण किया। पाकिस्तान की सरकार संचालित समाचार एजेंसी एपीपी ने कहा कि टाइप-054 श्रेणी फ्रिगेट के पहले पोत के जलावतरण के साथ ही पाकिस्तान-चीन रक्षा संबंधों में एक नया अध्याय लिख गया है। इसने कहा कि यह पोत आधुनिक सतह, उप-सतह, हवाई अस्त्र रोधी युद्धक प्रबंधन प्रणाली से लैस है। 
Advertisement
पाकिस्तान ने इसके लिए 2017 में चाइना शिपबिल्डिंग ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किए थे। करार के स्वरूप और पोतों की कीमत का खुलासा नहीं किया गया था। पाकिस्तान की नौसेना के लिए चीन इस तरह के चार युद्धपोत बना रहा है जिनमें से पहले पोत का जलावतरण ऐसे समय हुआ है जब चीन के विदेश मंत्री वांग यी और पाकिस्तान के उनके समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के बीच 21 अगस्त को चीन के हैनान रिजॉर्ट में वार्ता हुई है । 
इस बीच, इस्लामाद में कुरैशी ने सोमवार को कहा कि चीन और पाकिस्तान रणनीतिक साझेदार हैं। पाकिस्तान और चीन के बीच सहयोगपूर्ण संबंध 60 अरब डॉलर की महत्वाकांक्षी चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर परियोजना पर उठाए जा रहे सवालों का जवाब हैं। उल्लेखनीय है कि भारत इस परियोजना का विरोध करता रहा है क्योंकि यह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरती है। 

दाऊद इब्राहिम पर कबूलनामे को लेकर 24 घंटे भी नहीं टिका पाक, जानें क्या कही बात

Advertisement
Next Article