टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कोरोना महामारी के चलते चाइना मास्टर्स और डच ओपन टूर्नामेंट रद्द

महासंघ ने एक विज्ञप्ति में कहा,दो बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 टूर्नामेंट चाइना मास्टर्स और डच ओपन इस साल रद्द कर दिये गए हैं

12:02 AM Jul 08, 2020 IST | Desk Team

महासंघ ने एक विज्ञप्ति में कहा,दो बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 टूर्नामेंट चाइना मास्टर्स और डच ओपन इस साल रद्द कर दिये गए हैं

कोरोना महामारी के चलते भारत समेत विश्व के सभी खेल टूर्नामेंट प्रभावित हुए हैं। इस बीच, विश्व बैडमिंटन महासंघ ने कोरोना वायरस महामारी के कारण दो और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट चाइना मास्टर्स और डच ओपन मंगलवार को रद्द कर दिए गए है।
महासंघ ने एक विज्ञप्ति में कहा,‘‘दो बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 टूर्नामेंट चाइना मास्टर्स और डच ओपन इस साल रद्द कर दिये गए हैं।’’ लिंगशुइ चाइना मास्टर्स 25 फरवरी से एक मार्च के बीच होना था लेकिन इसे दो बार स्थगित करके मई और फिर अगस्त में कराने की घोषणा की गई थी। डच ओपन छह से 11 अक्टूबर तक अलमेरे, नीदरलैंड में होना था।
मई में बीडब्ल्यूएफ ने संशोधित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम जारी किया था। इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि मूल क्वालीफिकेशन अवधि में अर्जित रैंकिंग अंक बरकरार रहेंगे। रैंकिंग पहले ही बंद कर दी गई थी और अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर बहाल होने पर 17 मार्च की रैंकिंग वरीयता और प्रविष्टि का आधार होगी।
Advertisement
Advertisement
Next Article